Raebareli News : महिला आयोग की छानबीन में क्या निकला? पीड़िताओं ने सुनाई आपबीती

महिला आयोग की सदस्य ने आज जिले के अधिकारियों के साथ महिला अपराधों को लेकर चर्चा की। पढिये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

रायबरेली: उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्य पूनम द्विवेदी ने कलेक्ट्रेट स्थित बचत भवन सभागार में महिलाओं उत्पीड़न व उनकी समस्याओं से जुड़े मुद्दो के बारे में अधिकारियों से समीक्षा की।

पीड़ित महिलाओ को शीघ्र न्याय दिलाया जाए

बैठक के दौरान उन्होंने जन सुनवाई करते हुए घरेलू हिंसा, यौन उत्पीड़न, वैवाहिक समस्या, लैंगिक भेदभाव, शिक्षा व रोजगार आदि संबंधी शिकायत सुनी। उन्होंने महिला थाना अध्यक्ष, जिला प्रोबेशन अधिकारी जयपाल वर्मा को निर्देश दिये कि सभी प्रकरण को संज्ञान में लेते हुए पीड़ित महिलाओ को शीघ्र न्याय दिलाया जाए।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, निर्देश दिये कि महिलाओं के उत्पीड़न व महिला से जुड़ी शिकायतों का निस्तारण गुणवत्तापूर्वक एवं समयबद्ध तरीके से किया जाये तथा महिलाओं से सम्बन्धित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार ग्राम पंचायत व ग्रामीण स्तर पर कराया जाये। जिन प्रकरणों में अभी कार्यवाही लंबित है उन्हें भी आयोग के संज्ञान में लाने के निर्देश दिए।

शिकायतों को शीघ्र निस्तारित करने का निर्देश

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री का निर्देश है कि महिलाओं और बच्चों से संबंधित प्रकरणों में शीघ्र कार्रवाई की जाए। उन्होंने महिला जन सुनवाई के दौरान प्राप्त शिकायतों को शीघ्र निस्तारित करने का निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि पीड़ित महिलाओं को निःशुल्क विधिक सहायता भी उपलब्ध कराई जाएगी।

अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, इस मौके पर नगर मजिस्ट्रेट राम अवतार, जिला प्रोबेशन अधिकारी जयपाल वर्मा, सीओ सिटी अमित सिंह, जिला दिव्यांग कल्याण अधिकारी मोहन त्रिपाठी, जिला समाज कल्याण अधिकारी सृष्टि अवस्थी, जिला अल्पसंख्यक अधिकारी महिमा, महिला थाना प्रभारी, जिला विधिक सेवा प्राधिकारण के अधिकारियों सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, उत्तर प्रदेश महिला आयोग महिलाओं के उत्पीड़न से जुड़ी शिकायतों का निस्तारण करता है, महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए सरकार को सलाह देता है, और विकास की प्रक्रिया में योगदान देता है। रायबरेली में महिला आयोग से संपर्क करने के लिए, आप ऊपर दिए गए संपर्क विवरण का उपयोग कर सकते हैं या mahilaayog.up.gov.in पर जाकर ऑनलाइन शिकायत दर्ज कर सकते हैं। आप अपने जिले के संबंधित पुलिस स्टेशन या क्षेत्राधिकारी से भी संपर्क कर सकते हैं। 

साथ ही अपने जिले की हर छोटी बड़ी खबरों से जुड़े रहने के लिए डाइनामाइट न्यूज़ चैनल को जरूर फॉलो करें

 

 

Location : 
  • Raebareli

Published : 
  • 14 May 2025, 8:33 PM IST