Raebareli Crime: रायबरेली में संदिग्ध परिस्थितियों में मिला शव, पुलिस कर रही जांच

जिले में एक युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में आम के बाग में मिला है। सूचना मिलने पर क्षेत्राधिकारी सहित पुलिस बल मौके पर पहुंचा। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले में कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

Raebareli: जिले में एक युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में आम के बाग में मिला है। सूचना मिलने पर क्षेत्राधिकारी सहित पुलिस बल मौके पर पहुंचा। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले में कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

यह है पूरा मामला 

यह घटना रायबरेली के चंदापुर कोतवाली थाना क्षेत्र के बांकी मजरे डोमापुर से संबंधित है। मृतक की पहचान 40 वर्षीय दीपक के रूप में हुई है। परिजनों का आरोप है कि दीपक बीती रात पड़ोस के गांव में एक वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने गया था।

Raebareli Crime: रायबरेली के ट्यूबवेल हत्याकांड मामले में बड़ा अपडेट, पुलिस ने पांचवां आरोपी किया गिरफ्तार

घटना की जानकारी मिलते ही मृतक के परिजन रोते विलखते घटनास्थल पर पहुंचे ।पुलिस को घटना की जानकारी दी गई । थाना अध्यक्ष चंदापुर अरविंद सिंह पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कार्रवाही की है।

मृतक के परिजनों से मिली जानकारियां

मृतक के परिजनों से कुछ जानकारियां ली मृतक नशेड़ी प्रवृत्ति का बताया गया है तथा उसके ऊपर महाराजगंज कोतवाली व कई थानों में आधा दर्जन से अधिक आपराधिक मामले दर्ज बताएं गए हैं। मृतक के भाई संतोष कुमार ने पुलिस को तहरीर देकर मृतक का पोस्टमार्टम कराए जाने के साथ ही मामला दर्ज किए जाने की मांग की है ।

Raebareli: ट्रकों से अवैध वसूली पर पीटीओ और चालक पर गिरी गाज, परिवहन विभाग में मचा हड़कंप

पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार 

सीओ महराजगंज क्षेत्र प्रदीप कुमार ने बताया ने चंदापुर के डोमापुर गाँव मे एक युवक के शव मिलने की सूचना पर वह थानाध्यक्ष व पुलिस कर्मियों के साथ पहुंचे। देखने पर युवक का हाथ और पैर टूटा हुआ पाया गया जिससे कि दुर्घटना का मामला प्रतीत होता है। मृतक के भाई की तहरीर के आधार पर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है । पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही तस्वीर साफ होगी।

 

Location : 
  • Raebareli

Published : 
  • 30 November 2025, 2:35 PM IST