‘तेरे इश्क में’ ने तीसरे दिन मचाया धमाल, 2025 की टॉप 50 हाईएस्ट ग्रॉसर फिल्मों का रिकॉर्ड चकनाचूर

फिल्म ‘तेरे इश्क में’ ने रिलीज के तीसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर ऐसा तूफान मचाया कि 2025 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली 50 फिल्मों को पीछे छोड़ दिया। फिल्म ने ओपनिंग पर 16 करोड़, दूसरे दिन 17 करोड़ और तीसरे दिन दोपहर तक 6.82 करोड़ कमाकर कुल कलेक्शन को 39.82 करोड़ तक पहुंचा दिया है।

Post Published By: Nidhi Kushwaha
Updated : 30 November 2025, 3:56 PM IST
google-preferred

Mumbai: धनुष स्टारर ‘तेरे इश्क में’ ने बॉक्स ऑफिस पर ऐसा दबदबा बनाया है कि 2025 के शुरुआती महीनों की कई बड़ी रिलीज फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है। आनंद एल राय के निर्देशन में बनी यह फिल्म 28 नवंबर को थिएटर्स में उतरी और पहले ही दिन से दर्शकों के बीच जबरदस्त क्रेज देखने को मिला। फिल्म की तेज रफ्तार कमाई न सिर्फ मेकर्स के चेहरे पर मुस्कान ला रही है, बल्कि बॉक्स ऑफिस की टॉप लिस्ट में भी भूचाल पैदा कर रही है।

ओपनिंग डे पर टॉप 10 में शामिल

रिलीज के दिन ही फिल्म ने 16 करोड़ रुपये की दमदार कमाई कर ओपनिंग डे की टॉप 10 फिल्मों में अपनी जगह बनाई। दूसरे दिन यह आंकड़ा बढ़कर 17 करोड़ रुपये पहुंच गया, जो दर्शाता है कि फिल्म को वर्ड ऑफ माउथ से भी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। तीसरे दिन की कमाई ने तो उम्मीदों से भी ज्यादा प्रदर्शन किया है। रविवार को दोपहर 3:20 बजे तक फिल्म ने 6.82 करोड़ रुपये की कमाई कर ली थी। इसके साथ ही ‘तेरे इश्क में’ का कुल इंडिया नेट कलेक्शन 39.82 करोड़ रुपये हो चुका है। हालांकि सैक्निल्क पर उपलब्ध यह डेटा अभी फाइनल नहीं है और रात के शो के बाद इसमें बढ़ोतरी तय है।

वर्ल्डवाइड भी दिखा दम

फिल्म की मेकिंग लागत करीब 85 करोड़ रुपये बताई जा रही है। दिलचस्प बात यह है कि रिलीज के 24 घंटे के भीतर ही फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 22 करोड़ रुपये पार कर चुका है।  सिर्फ तीन दिनों में ही ‘तेरे इश्क में’ ने अपनी पकड़ इतनी मजबूत बना ली है कि यह 2025 में रिलीज हुई कई बड़ी फिल्मों से आगे निकल चुकी है। सैक्निल्क की टॉप 100 हाईएस्ट ग्रॉसिंग फिल्मों की लिस्ट में यह फिल्म तीसरे दिन ही 51वें स्थान पर पहुंच गई है।

रणदीप हुड्डा बनेंगे पापा, पत्नी लिन लैशराम संग तस्वीर शेयर कर फैंस को दी Good News

फिल्म जल्द ही तीन फिल्मों के लाइफटाइम बिजनेस को पार करने वाली है-

सुपरमैन - 49.79 करोड़

ठग लाइफ - 48.16 करोड़

सन ऑफ सरदार 2 - 47.03 करोड़

फिल्मी जानकारों का मानना है कि अगर फिल्म की इसी तरह शानदार कमाई जारी रही, तो यह पहले वीकेंड में ही टॉप 40 या टॉप 30 की लिस्ट में पहुंच सकती है।

दर्शकों को क्यों पसंद आ रही है फिल्म?

फिल्म की कहानी, धनुष का इंटेंस अभिनय और आनंद एल राय की सिग्नेचर इमोशनल-रोमांटिक स्टाइल ने दर्शकों को थिएटर्स तक खींचने में बड़ी भूमिका निभाई है। संगीत और सिनेमैटोग्राफी की भी खूब प्रशंसा हो रही है। इसके अलावा कम प्रतिस्पर्धा और फैमिली ऑडियंस की मजबूत पकड़ ने फिल्म की कमाई को और ऊंचा किया है।

Bigg Boss 19: टास्क में तान्या मित्तल को चोट पहुंचाने पर सलमान खान भड़के, क्या अशनूर कौर जाएंगी घर से बाहर?

कमाई की रफ्तार तेज होने की उम्मीद

टिकट खिड़कियों पर इस वक्त फिल्म पूरी तरह हावी है। ट्रेड एक्सपर्ट्स का मानना है कि फिल्म आने वाले दिनों में 60 करोड़ का आंकड़ा आसानी से पार कर लेगी और पहले वीक में यह 75 करोड़ तक पहुंच सकती है। निश्चित रूप से ‘तेरे इश्क में’ ने इस साल बॉक्स ऑफिस पर एक अलग ही लहर पैदा कर दी है।

Location : 
  • Mumbai

Published : 
  • 30 November 2025, 3:56 PM IST

Related News

No related posts found.