हिंदी
जिला अध्यक्ष ताजदार नकवी ने कहा कि AIMIM रायबरेली में सभी वर्गों की आवाज़ को मजबूती देने के लिए पूरी प्रतिबद्धता के साथ काम कर रही है। उन्होंने कहा कि पार्टी का लक्ष्य है- “हर घर तक AIMIM का संदेश, हर मंच पर जनता के मुद्दे।”
AIMIM की मीटिंग
Raebareli: ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) की जिला स्तरीय समीक्षा बैठक गत दिवस एक संगठित और ऊर्जावान वातावरण में सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष ताजदार नकवी ने की, जबकि जिला उपाध्यक्ष मो. आबिद सहित वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद रहे।
तैयारियों को और तेज़ करने का संकल्प
बैठक में आगामी लोकसभा चुनाव 2027 को लेकर संगठन ने अपनी तैयारियों को और तेज़ करने का संकल्प लिया। जिला नेतृत्व ने कार्यकर्ताओं को बूथ-स्तरीय मजबूत नेटवर्क, जनसंपर्क अभियान और मुद्दा-आधारित राजनीति को और प्रभावी ढंग से आगे बढ़ाने के निर्देश दिए।
हर घर तक AIMIM का संदेश
जिला अध्यक्ष ताजदार नकवी ने कहा कि AIMIM रायबरेली में सभी वर्गों की आवाज़ को मजबूती देने के लिए पूरी प्रतिबद्धता के साथ काम कर रही है। उन्होंने कहा कि पार्टी का लक्ष्य है- “हर घर तक AIMIM का संदेश, हर मंच पर जनता के मुद्दे।”
वंदे मातरम पर संसद में होगी चर्चा, 10 घंटे का समय अलॉट; PM मोदी भी होंगे शामिल
AIMIM रायबरेली में कई महत्वपूर्ण जनसंपर्क करेगी
जिला उपाध्यक्ष मो. आबिद ने अपने संबोधन में कहा कि संगठन का विस्तार तेज़ी से हो रहा है और कार्यकर्ताओं में चुनाव को लेकर बेहद उत्साह है। उन्होंने बताया कि आने वाले महीनों में AIMIM रायबरेली में कई महत्वपूर्ण जनसंपर्क और जागरूकता अभियानों की शुरुआत करेगी।
2027 के चुनाव को AIMIM के लिए ऐतिहासिक बनाने का संकल्प
बैठक में बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने उपस्थिति दर्ज कराई, जिन्होंने एक स्वर में 2027 के चुनाव को AIMIM के लिए ऐतिहासिक बनाने का संकल्प लिया। बैठक में उमड़ी भीड़ ने यह संकेत दिया कि पार्टी जिले में अपनी मजबूत पकड़ बना रही है। अंत में जिला नेतृत्व ने सभी सदस्यों का धन्यवाद करते हुए कहा कि संगठनात्मक एकता और जनता का विश्वास ही AIMIM की सबसे बड़ी ताकत है।