हिंदी
रायबरेली के थाना चंदापुर क्षेत्र में ग्राम ओया के ट्यूबवेल पर हुई हत्या के मामले में पुलिस ने वांछित पांचवें अभियुक्त शुभम को गिरफ्तार कर लिया है। इससे पहले चार अभियुक्त पहले ही गिरफ्तार किए जा चुके थे और सभी को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया था।
पुलिस ने पांचवां आरोपी किया गिरफ्तार
Raebareli: रायबरेली के थाना चंदापुर क्षेत्र में ग्राम ओया के ट्यूबवेल पर हुई हत्या के मामले में पुलिस ने वांछित पांचवें अभियुक्त शुभम को गिरफ्तार कर लिया है। इससे पहले चार अभियुक्त पहले ही गिरफ्तार किए जा चुके थे और सभी को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया था।
घटना थाना चंदापुर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम ओया में हुई थी। मृतक समरजीत उर्फ विनीत सिंह (35 वर्ष) पुत्र स्व. सुरेश सिंह अपने खेत स्थित ट्यूबवेल पर सो रहा था। अज्ञात व्यक्ति ने सिर पर प्रहार कर उसकी हत्या कर दी। जानकारी मिलने के बाद थानाध्यक्ष चंदापुर ने फॉरेंसिक टीम के साथ घटनास्थल का निरीक्षण किया। मृतक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु मोर्चरी हाउस भेजा गया।
अपर पुलिस अधीक्षक रायबरेली ने घटनास्थल का निरीक्षण कर दिशा-निर्देश दिए ताकि मामले का शीघ्र अनावरण किया जा सके।
रायबरेली में बच्चियों को लेकर अनोखी पहल, महिला सशक्तिकरण की दिशा में उठाया बड़ा कदम
मृतक के भाई अमरदीप सिंह उर्फ पिंकू की तहरीर के आधार पर थाना चंदापुर पर मु0अ0सं0 75/2025 धारा 103(1) बीएनएस बनाम शंकर आदि 04 नफर अभियुक्तगण के खिलाफ अभियोग पंजीकृत किया गया था। अग्रिम विवेचनात्मक कार्यवाही चल रही थी।
दिनांक 27 नवंबर 2025 को चार अभियुक्त-प्रांजुल, सूरज उर्फ अन्नू, जितेन्द्र यादव और कुनाल यादव—को थाना चंदापुर क्षेत्रान्तर्गत गिरफ्तार किया गया और विधिक कार्यवाही कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।
बाकी वांछित अभियुक्त शुभम पुत्र रोहित की तलाश जारी थी। पुलिस की सतत कार्रवाई के बाद आज शुभम को थाना क्षेत्र के पूरे बरियारपुर मोड़ के पास से गिरफ्तार किया गया। उसे थाना चंदापुर पर विधिक कार्यवाही के बाद न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है।
रायबरेली में दो प्लाईवुड फैक्ट्रियों पर एफआईआर दर्ज, ये था मामला
पुलिस ने मामले का शीघ्र अनावरण करने के लिए हर संभव प्रयास किया। चार अभियुक्त पहले ही गिरफ्तारी के बाद न्यायिक अभिरक्षा में हैं और पांचवां अभियुक्त शुभम भी अब न्यायिक प्रक्रिया के तहत है। पुलिस मामले की पूरी जांच कर रही है और सुनिश्चित कर रही है कि आरोपी कानून के अनुसार दंडित हों। यह कार्रवाई जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखने और अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मिसाल साबित हो रही है।