Karwa Chauth: लंबी की जगह कर दी उम्र खत्म, तीसरे आशिक के लिए दूसरे घरवाले का मर्डर

गाजियाबाद के डासना थाना क्षेत्र में एक गर्भवती पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की हत्या करवा दी। आरोपी महिला ने पहले नशीली गोलियों से हत्या की कोशिश की, फिर प्रेमी और अन्य साथियों के साथ मिलकर गोली मारकर पति की हत्या की। पति और पत्नी की दूसरी शादी थी और महिला ने धर्म परिवर्तन कर इस्लाम स्वीकार किया था।

Post Published By: Mayank Tawer
Updated : 9 October 2025, 8:39 PM IST
google-preferred

Ghaziabad: गाजियाबाद के डासना थाना क्षेत्र में एक सनसनीखेज हत्याकांड का खुलासा हुआ है, जिसमें एक गर्भवती पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की हत्या करवाई। इस मामले में आरोपी महिला प्राची उर्फ आशी (6 महीने की गर्भवती) और उसके प्रेमी सहित कुल पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

क्या है पूरा मामला

मृतक आसिफ (34) जो निर्माणाधीन मकानों में लेंटर का काम करता था। डासना थाना क्षेत्र के मोहल्ला बड़ा बाजार का निवासी था। आसिफ की पत्नी प्राची पहले हिंदू धर्म की थी, जिसने 2022 में इस्लाम धर्म अपना कर आसिफ से दूसरी शादी की थी। दोनों की यह दूसरी शादी थी। प्राची ने अपने पहले पति दीपक को बिना तलाक दिए छोड़ दिया था।

नोएडा की ब्लैक डिफेंडर बनी जानलेवा: पांच कारों और एक बाइक को मारी टक्कट, पढ़ें मौके की स्थिति

जेल गया मुस्लिम पति तो तीसरे से हुआ प्यार

आसिफ पर पहले से कई मुकदमें दर्ज थे और मार्च 2024 में वह मादक पदार्थों की तस्करी के एक मामले में जेल गया था। जेल में रहते हुए उसकी पत्नी का उसके दोस्त रिहान से अफेयर हो गया। जेल से बाहर आने के बाद जब आसिफ को यह बात पता चली तो दोनों के बीच विवाद शुरू हो गया।

कैसे हुई आशिक से दोस्ती?

पुलिस की पूछताछ में रिहान ने बताया कि मार्च 2024 से वह आशी को जानता था। आशी ने उसे बताया कि अगर वे साथ रहना चाहते हैं तो उसे आसिफ को हटाना होगा। शुरुआत में उसने नशीली गोलियां देकर आसिफ की हत्या करने की कोशिश की, लेकिन हिम्मत नहीं जुटा पाई। इसके बाद रिहान ने अपने कुछ साथियों के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची।

कैसे दिया वारदात को अंजाम?

7 अक्टूबर की रात लगभग 8 बजे आसिफ स्कूटी से घर लौट रहा था। मयूर विहार स्थित सिकरोडा रेलवे फाटक के पास तीन हमलावरों ने उसे रोक लिया। हमलावरों में रिहान, बिलाल और फरमान समेत अन्य शामिल थे। झगड़े के बाद दो हमलावरों ने आसिफ को पकड़ लिया और तीसरे हमलावर ने उसकी मुंह में पिस्टल की नाल डालकर गोली चला दी। गोली सीधे आसिफ के कनपट्टी में लगी और वह स्कूटी से गिर गया। इसके बाद हमलावरों ने उस पर दो और गोलियां दागीं, जो उसके मुंह के बीच और कनपट्टी पर लगीं।

महराजगंज: नौतनवा के उर्मिला हॉस्पिटल कांड में नया मोड़, जानिए स्वास्थ्य विभाग की जांच कहां तक पहुंची

डॉक्टरों ने किया मृत घोषित

गोलियों की आवाज सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए। हमलावर हवाई फायरिंग करते हुए भाग गए। आसिफ को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

पांच लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज

मृतक के भाई भूरे उर्फ अनवर ने डासना थाना में पांच लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया था। पुलिस ने जांच के बाद पत्नी प्राची और उसके प्रेमी समेत पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस का बयान

सहायक पुलिस आयुक्त लिपि नागायच ने बताया कि आरोपी आसिफ की पत्नी प्राची, उसका प्रेमी रिहान, बिलाल, फरमान और एक अन्य आरोपी को हिरासत में लिया गया है। उन्होंने बताया कि आसिफ जेल से छूटने के बाद पत्नी और उसके प्रेमी के बीच तनाव बढ़ गया था, जो अंततः हत्या की साजिश में बदल गया।

Location : 
  • Ghaziabad

Published : 
  • 9 October 2025, 8:39 PM IST