यूपी एसटीएफ की बड़ी कार्रवाई: छत्तीसगढ़ से फरीदाबाद तक फैले गांजा तस्करी के बड़े गिरोह का खुलासा; पढें पूरा मामला

उत्तर प्रदेश एसटीएफ ने मथुरा में सक्रिय गांजा तस्कर को 195 किलो अवैध गांजा सहित गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपी ने गिरोह की आपूर्ति श्रृंखला और मालिक विनोद कुमार की भूमिका का खुलासा किया। यह कार्रवाई मादक पदार्थों की तस्करी रोकने में महत्वपूर्ण सफलता मानी जा रही है।

Updated : 8 December 2025, 3:31 PM IST
google-preferred

Mathura: उत्तर प्रदेश एसटीएफ ने मथुरा में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले गिरोह के सक्रिय सदस्य कन्हैया लाल सिंह को 195 किलोग्राम गांजा के साथ गिरफ्तार कर एक बड़ी सफलता हासिल की है। यह कार्रवाई दिनांक 07 दिसंबर 2025 को थाना कोसीकलां क्षेत्र में न्यू कोसी कामर रोड के पास की गई। आरोपी कन्हैया लाल सिंह अलीगढ़ जिले के खैर मालीपुरा का निवासी है और आरोपी के पास से एक गाड़ी, मोबाइल फोन, नकद, वोटर आईडी, आधार कार्ड और ड्राइविंग लाइसेंस भी बरामद किया गया। बरामद गांजा की अंतरराष्ट्रीय कीमत लगभग 50 लाख रुपये बताई जा रही है।

एसटीएफ ने चालक को किया गिरफ्तार

एसटीएफ, उत्तर प्रदेश द्वारा लगातार अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले गिरोहों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। इस कार्रवाई में एसटीएफ फील्ड इकाई, आगरा के अपर पुलिस अधीक्षक राकेश के पर्यवेक्षण में टीम द्वारा अभिसूचना संकलन किया जा रहा था। मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पता चला कि रायपुर (छत्तीसगढ़) से गांजा लाकर एक ट्रक के जरिए मथुरा होते हुए फरीदाबाद भेजा जा रहा है। सूचना मिलते ही निरीक्षक आकाश सिंह के नेतृत्व में टीम ने मथुरा में तैनात स्थानीय पुलिस को अवगत कराते हुए ट्रक को रोकने के लिए स्थान पर चेकिंग शुरू की।

UP STF की बड़ी कामयाबी: 300 प्रतिबंधित तोतों के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार, दिल्ली में होने वाली थी सप्लाई

टीम द्वारा बेरिकेडिंग लगाकर ट्रक रोकने का प्रयास किया गया, तभी ट्रक में बैठे आरोपी कन्हैया लाल ने घबराकर ट्रक से कूदने की कोशिश की। उसे पास के खेत में 20 कदम की दूरी पर दबिश देकर पकड़ लिया गया। पूछताछ पर आरोपी ने अपना नाम कन्हैया लाल बताया और स्वीकार किया कि गाड़ी में अवैध गांजा भरा हुआ है। आरोपी ने बरामदगी के संबंध में सहमती पत्र पर हस्ताक्षर भी किए।

पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह ट्रक संख्या यूपी-81-जीटी-1636 अशोक लीलेण्ड केन्टर का चालक है, जिसकी मालिक विनोद कुमार, निवासी अलीगढ़ है। आरोपी ने खुलासा किया कि गाड़ी में रायपुर छत्तीसगढ़ से अन्य सामान की आड़ में अवैध गांजा रखवाया गया था। हर चक्कर पर उसे 30,000 रुपये मिलते थे। आरोपी ने यह भी बताया कि लगभग 2 कुंतल गांजा उसने ग्वालियर में उतारा और बाकी का माल फरीदाबाद क्षेत्र में सप्लाई किया जाना था।

UP STF

आरोपी कन्हैया लाल सिंह गिरफ्तार (फोटो सोर्स- डाइनामाइट न्यूज़)

एसटीएफ ने आरोपी के कब्जे से 195 किग्रा गांजा के साथ एक गाड़ी, एक ओप्पो मोबाइल, 2480 रुपये नकद, एक वोटर आईडी, एक आधार कार्ड और एक ड्राइविंग लाइसेंस बरामद किया। बरामद ट्रक के मालिक विनोद कुमार द्वारा भेजे गए व्यक्ति को गांजा सौंपा जाता था और गुप्त रास्तों से वितरण किया जाता था।

अवैध गांजा तस्करी का नेटवर्क

एसटीएफ द्वारा की गई इस कार्रवाई में यह भी स्पष्ट हुआ कि अवैध गांजा तस्करी का नेटवर्क व्यवस्थित और बड़े पैमाने पर संचालित किया जा रहा था। आरोपी कन्हैया लाल ने स्वीकार किया कि वह सिर्फ चालक था और मालिक द्वारा बताए गए स्थानों पर माल पहुँचाने का काम करता था। इसके अलावा एसटीएफ ने यह भी उल्लेख किया कि आरोपी की मदद से गिरोह ने लंबे समय तक अवैध व्यापार को अंजाम दिया।

अभियुक्त कन्हैया लाल सिंह के विरुद्ध थाना कोसीकलां, जनपद मथुरा में मामला संख्या 744/2025 के अंतर्गत एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/20/29/60 के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है। स्थानीय पुलिस द्वारा अब अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है। एसटीएफ का कहना है कि इस तरह की तस्करी रोकने के लिए सतत निगरानी और गहन जांच जारी रहेगी।

UP STF की बड़ी सफलता: 8 हजार मिलावटी पेट्रोल के साथ पूरे गैंग का पर्दाफाश, जानें कैसे होगा था अवैध धंधा?

उत्तर प्रदेश में एसटीएफ सक्रिय रूप से मादक पदार्थों के बड़े नेटवर्क पर नजर रखे हुए है और तस्करी में शामिल सभी व्यक्तियों को गिरफ्तार कर कानून के अनुसार कार्रवाई की जाएगी।

Location : 
  • Mathura

Published : 
  • 8 December 2025, 3:31 PM IST