कमरे में मिले दो शव, एक तरफ मां और दूसरी ओर बेटा, कौशांबी में रहस्यमयी मौत

कौशांबी जिले के बारा हैवली खलसा गांव में 70 साल की मां और 50 साल के बेटे की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत मिलने से हड़कंप मच गया। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है और जहरीला पदार्थ सेवन की आशंका जताई है। फ़ॉरेंसिक टीम जांच में जुटी है।

Post Published By: Mayank Tawer
Updated : 8 December 2025, 1:23 AM IST
google-preferred

Kaushambi: उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जिसने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है। कड़ाधाम कोतवाली क्षेत्र के बारा हैवली खलसा गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में बुज़ुर्ग मां और उसके बेटे की मौत हो गई। दोनों के शव घर के अंदर अलग-अलग बिस्तरों पर पड़े मिले, जिसे देखकर परिजन और ग्रामीण भयभीत हो उठे। सूचना मिलते ही पुलिस, सीओ सतेंद्र तिवारी और फ़ॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी।

मृतकों की पहचान मौला देवी (70) और उनके बेटे विजय मिश्रा (50) के रूप में हुई है। परिजनों के मुताबिक दोनों घर पर ही रहते थे और विजय ठेकेदारी का कार्य करता था। रोजाना की तरह रविवार सुबह परिजनों ने मां-बेटे को आवाज दी, लेकिन कोई प्रतिक्रिया न मिलने पर परिवार को शंका हुई। जब कमरे का दरवाज़ा खोलकर देखा गया, तो दोनों अलग-अलग बिस्तरों पर मृत अवस्था में पड़े मिले। यह दृश्य देख परिवार के साथ-साथ पूरे गांव में हड़कंप मच गया।

जहरीला पदार्थ सेवन की आशंका

प्रारंभिक जांच में पुलिस को अंदेशा है कि दोनों की मौत किसी नशीले या जहरीले पदार्थ के सेवन से हुई हो सकती है। फ़ॉरेंसिक टीम ने कमरे से नमूने एकत्र किए हैं और जांच प्रक्रिया शुरू कर दी है। फिलहाल पुलिस किसी ठोस निष्कर्ष पर नहीं पहुंची है और हर एंगल से मामले की पड़ताल कर रही है।

लोकसभा में ‘वंदे मातरम्’ की 150वीं वर्षगांठ पर आज विशेष चर्चा, प्रधानमंत्री मोदी करेंगे बहस की शुरुआत

सीओ सतेंद्र तिवारी ने बताया, “प्रथम दृष्टया मामला जहरीला पदार्थ खाने का लग रहा है। यह आत्महत्या है या इसके पीछे कोई अन्य वजह है, यह अभी कहना जल्दबाज़ी होगा। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और फ़ॉरेंसिक जांच के बाद स्थिति स्पष्ट होगी।”

घटना से पहले घर में आया था एक लाख रुपये का पैसा

गांव वालों ने बताया कि घटना से एक दिन पहले मौला देवी ने घर का धान बेचकर करीब एक लाख रुपये प्राप्त किए थे। ग्रामीणों के अनुसार, शनिवार को विजय की पत्नी अनीता देवी भी भरवारी स्थित अपने मायके से गांव आई थी और कुछ समय बाद वापस लौट गई।

गोरखपुर: पीपीगंज पुलिस की बड़ी कार्रवाई…वांछित गैंगस्टर हेमवन्ती पटेल गिरफ्तार, फर्जी दस्तावेज़ों से करोड़ों की ठगी का आरोप

कुछ ग्रामीणों ने अनुमान जताया कि घर में अचानक आए इस रुपये को लेकर सास-बहू या पति-पत्नी के बीच किसी प्रकार का विवाद हुआ हो सकता है। हालांकि पुलिस ने कहा है कि अभी किसी भी संभावना को पुष्ट नहीं किया जा सकता, इसलिए सभी बिंदुओं पर समान रूप से जांच की जा रही है।

ग्रामीणों में दहशत, परिवार सदमे में

गांव में दोहरी मौत की खबर फैलते ही लोग दहशत में आ गए। कई ग्रामीणों का कहना है कि मां और बेटे दोनों शांत स्वभाव के थे और परिवार में आमतौर पर कोई बड़ा विवाद सामने नहीं आता था। अचानक हुई इस घटना ने सबको स्तब्ध कर दिया है। परिजन भी गहरे सदमे में हैं और किसी को भी समझ नहीं आ रहा कि यह मौतें कैसे हुईं। परिवार ने पुलिस से पूरी सच्चाई सामने लाने की मांग की है।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार

फिलहाल दोनों शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए हैं। पुलिस का कहना है कि रिपोर्ट आने के बाद मौत की असल वजह स्पष्ट होगी और इसके बाद आगे की कार्रवाई उसी अनुसार की जाएगी।

Location : 
  • Kaushambi

Published : 
  • 8 December 2025, 1:23 AM IST