हिंदी
मोदीनगर के जनता कॉलोनी में पेंशन और संपत्ति विवाद ने खौफनाक रूप ले लिया। गुस्से में बेटे ने अपनी 65 वर्षीय मां की चाकू व दरांते से हत्या कर दी। आरोपी थाने पहुंचकर रोते हुए बोला, “हे मां, मुझे माफ करना।” पुलिस ने केस दर्ज कर पत्नी की भूमिका की भी जांच शुरू कर दी है।
आरोपी पुलिस की गिरफ्त में
Ghaziabad: जनता कॉलोनी में हुई एक दिल दहला देने वाली वारदात ने पूरे इलाके को स्तब्ध कर दिया। पेंशन और संपत्ति के विवाद में 45 वर्षीय राहुल शर्मा ने गुस्से में आकर अपनी 65 वर्षीय मां मधु शर्मा की चाकू और दरांते से हत्या कर दी। घटना के बाद राहुल खुद मोदीनगर थाने पहुंचा और पुलिस के सामने रोते हुए बोला- “हे मां, मुझे माफ कर देना… मैंने खुद को भी खो दिया है।”
पारिवारिक विवाद का मौत से अंत
मधु शर्मा के पति और आबकारी विभाग के पूर्व दरोगा वेद प्रकाश की 2002 में मौत के बाद से परिवार में विवाद गहराने शुरू हो गए थे। उनके पांच बच्चे (चार बेटियां और इकलौता बेटा राहुल) सबकी शादी हो चुकी है। राहुल अपनी पत्नी परिणीता और 8 साल के बेटे के साथ मां के साथ ही जनता कॉलोनी में रहता था।
कमरे में मिले दो शव, एक तरफ मां और दूसरी ओर बेटा, कौशांबी में रहस्यमयी मौत
राहुल का वर्षों से मां से विवाद चल रहा था। आरोप है कि मधु अपनी पेंशन बेटियों को देती थी, जो राहुल को पसंद नहीं था। उसे शक था कि मां मकान भी बेटियों को दे देंगी। घरेलू कलह इतनी बढ़ गई थी कि घटना से 8 दिन पहले राहुल ने मां के साथ मारपीट भी की थी।
झगड़ा बढ़ा और क़त्ल में बदल गया
पुलिस पूछताछ में राहुल ने बताया कि शुक्रवार को मां और उसकी पत्नी परिणीता के बीच झगड़ा हुआ था, जिसके बाद उसने पत्नी को मायके भेज दिया। अगले दिन सुबह करीब साढ़े 10 बजे मधु अपनी बेटी के घर से लौटीं। घर पहुंचते ही दोनों के बीच फिर विवाद होने लगा।
राहुल ने पुलिस को बताया, “मां मुझे रोज गालियां देती थी। उस दिन भी उन्होंने अपमानित किया। बहस इतनी बढ़ गई कि गुस्से में मैंने चाकू उठा लिया। कई वार किए। फिर रसोई से साग काटने वाला दरांता लाया और गर्दन पर हमला कर दिया।” पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के अनुसार मधु शर्मा के शरीर पर 7 गंभीर चोटें पाई गई और अधिक खून बहने से उनकी जान चली गई।
थाने पहुंचकर कबूला गुनाह- “अंतिम बार माफी मांगना चाहता हूं”
हत्या के बाद राहुल सीधे थाने पहुंचा। पुलिस के सामने उसने रोते-रोते कहा, “मैंने शराब में बहुत कुछ बर्बाद किया। मां ने मुझे बेटे की तरह पाला था, लेकिन मैं ही उनका कातिल बन गया। भगवान मुझे माफ करे। मैं बस अपनी मां के पैर छूकर उनसे माफी मांगना चाहता था।” पुलिस के अनुसार, घटना के बाद आरोपी बेहद पछतावे में था और खुद को मानसिक रूप से टूटता हुआ बता रहा था।
Drug Mafia Action: कफ सिरप कांड के बाद पूरे देश में चेकिंग अभियान तेज, अब कई मेडिकल स्टोर सील
बेटियों का दर्द, “इकलौते भाई ने ही मां की हत्या कर दी”
मधु शर्मा की चारों बेटियां सदमे में हैं। उनकी बेटी ममता ने बताया, “राहुल हमारा इकलौता भाई है। मां ने उसे बहुत लाड़-प्यार से पाला। कभी सोचा नहीं था कि वही ऐसा करेगा। उसे कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए।” परिवार की महिलाओं का रो-रोकर बुरा हाल है और पूरी कॉलोनी मातम में डूबी है।
रिपोर्ट दर्ज, पत्नी की भूमिका की भी जांच
मृतका के भतीजे हरीश दीक्षित की तहरीर पर पुलिस ने राहुल भारद्वाज, उसकी पत्नी परिणीता और एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। ACP मोदीनगर अमित सक्सेना ने बताया, “आरोपी की पत्नी की भूमिका की जांच चल रही है। आरोपी घटना के बाद स्वयं थाने आया और हत्या की बात स्वीकार की। मामले की हर एंगल से जांच की जा रही है।”