सोनभद्र में स्कूल बस दीवार से टकराई, 15 बच्चे और अध्यापक घायल; जानें कैसे हुआ भीषण हादसा

सोनभद्र के रॉबर्ट्सगंज में संत कीनाराम पब्लिक स्कूल की बस विद्यालय की दीवार से टकरा गई। हादसे में बस में सवार 15 बच्चे और एक अध्यापक घायल हुए, अध्यापक को गंभीर स्थिति में अस्पताल में भर्ती कराया गया। प्रशासन और पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की।

Updated : 8 December 2025, 4:17 PM IST
google-preferred

Sonbhadra: जिले के रॉबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र में संत कीनाराम पब्लिक स्कूल की एक स्कूल बस अनियंत्रित होकर विद्यालय की दीवार से टकरा गई। हादसे में बस में सवार अध्यापक और बच्चे घायल हो गए। घोरावल से बच्चों को लेकर आ रही यह बस संख्या 14 थी, जिसमें कुल 15 बच्चे और एक अध्यापक सवार थे। घटना के समय बस विद्यालय में प्रवेश कर रही थी, तभी चालक पर नियंत्रण नहीं रहने के कारण यह दुर्घटना हुई।

हादसे के दौरान बस में सवार अध्यापक संतोष कुमार गुप्ता गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें तत्काल जिला अस्पताल लोढ़ी में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है। वहीं, बस में बैठे करीब 15 बच्चों को भी चोटें आई हैं। बच्चों को प्राथमिक उपचार के बाद सुरक्षित घर भेज दिया गया। प्राथमिक जानकारी के अनुसार किसी भी बच्चे की हालत गंभीर नहीं बताई गई है।

Sonbhadra News: शादी समारोह में दो राजनीतिक दलों के नेताओं के बीच जमकर मारपीट, जानें पूरा मामला

स्थानीय लोगों और स्कूल प्रशासन के मुताबिक, बस का आगे का हिस्सा दुर्घटना के दौरान क्षतिग्रस्त हो गया, लेकिन बड़ा हादसा टल गया। इस दुर्घटना में स्कूल और बच्चों की सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गई है। हादसे के समय विद्यालय में अध्यापक और कुछ अन्य स्टाफ भी मौजूद थे, जिन्होंने तुरंत कार्रवाई करते हुए बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला।

घटना के तुरंत बाद पुलिस मौके पर पहुंची और बस की जांच शुरू कर दी। पुलिस ने बताया कि बस चालक पर फिलहाल किसी तरह की लापरवाही का प्रारंभिक आकलन किया जा रहा है। दुर्घटना के कारणों की पुष्टि के लिए आगे की जांच जारी है। पुलिस और प्रशासन ने सुरक्षा मानकों की समीक्षा करने और आगे ऐसी दुर्घटनाओं को रोकने के लिए सुझाव देने का आश्वासन दिया है।

Sonbhadra School Bus Accident

संत कीनाराम पब्लिक स्कूल की बस दीवार से टकराई (फोटो सोर्स- डाइनामाइट न्यूज़)

स्थानीय लोगों का कहना है कि यह घटना बच्चों की सुरक्षा के प्रति जागरूकता की कमी को उजागर करती है। संत कीनाराम पब्लिक स्कूल ने भी घटना के बाद पैरेंट्स को सूचित किया और सभी बच्चों की सुरक्षित वापसी सुनिश्चित की। स्कूल प्रशासन ने कहा कि हादसे की जांच के बाद बस की मरम्मत और सुरक्षा उपायों में सुधार किया जाएगा।

हादसे में घायल अध्यापक संतोष कुमार गुप्ता को प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति के कारण जिला अस्पताल में भर्ती रखा गया। डॉक्टरों ने उनकी हालत स्थिर बताई है, लेकिन उन्हें अस्पताल में कुछ दिनों तक निगरानी में रखा जाएगा। बच्चों में मामूली चोटें आईं और प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें घर भेज दिया गया।

Sonbhadra News: सोनभद्र में हड़कंप, पतियों ने पत्नियों को उतारा मौत के घाट, जानिये सनसनीखेज मामला

प्राथमिक उपचार के बाद बच्चों को सुरक्षित घर भेजा गया, पुलिस और प्रशासन की संयुक्त टीम हादसे की पूरी जांच कर रही है।

Location : 
  • Sonbhadra

Published : 
  • 8 December 2025, 4:17 PM IST