

महराजगंज में 12 अक्टूबर को आयोजित होने वाली राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा 2025 को सकुशल और शुचिता पूर्वक संपन्न कराने की तैयारी पूरी कर ली गई है। डीएम संतोष कुमार शर्मा ने कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों, प्रधानाचार्यों और मजिस्ट्रेटों के साथ बैठक कर दिशा-निर्देश जारी किए।
तैयारियों की डीएम ने की समीक्षा
Maharajganj: जिले में आगामी 12 अक्टूबर (रविवार) को होने वाली राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा 2025 को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष ढंग से संपन्न कराने के लिए सोमवार को जिलाधिकारी सन्तोष कुमार शर्मा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित की गई। बैठक में सेक्टर मजिस्ट्रेट, स्टैटिक मजिस्ट्रेट और विद्यालय प्रधानाचार्यों को स्पष्ट निर्देश दिए गए कि परीक्षा में किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
डीएम ने कहा कि पीसीएस परीक्षा प्रदेश की सर्वाधिक प्रतिष्ठित परीक्षा है, इसे पूर्ण शुचिता, पारदर्शिता और गरिमा के साथ संपन्न कराया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि “ऐसी परीक्षाओं में छोटी-सी गलती भी बड़ी चूक साबित हो सकती है, इसलिए सभी अधिकारी और प्रधानाचार्य पूरी जिम्मेदारी से कार्य करें।”
महराजगंज में बिजली की चपेट में आया कारपेंटर मिस्त्री; मौत के बाद परिजनों में कोहराम
उन्होंने केंद्र व्यवस्थापकों को निर्देश दिया कि विद्यालय की बाउंड्री वॉल, खिड़कियों, सफाई और बिजली व्यवस्था की जांच कर लें ताकि परीक्षा के दौरान कोई बाधा उत्पन्न न हो। जिलाधिकारी ने बताया कि सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं, जिससे निगरानी व्यवस्था सुदृढ़ रहेगी।
डीएम ने परिवहन व्यवस्था पर विशेष जोर देते हुए एआरएम को निर्देशित किया कि बसों का संचालन समय से और सुचारू रूप से किया जाए, ताकि परीक्षार्थियों को किसी प्रकार की दिक्कत न हो। उन्होंने बताया कि बस स्टैंड पर नगर पालिका के कर्मचारी तैनात रहेंगे, जो परीक्षार्थियों को केंद्रों की जानकारी देंगे।
पुलिस अधीक्षक सोमेन्द्र मीणा ने कहा कि आयोग द्वारा जारी की गई गाइडलाइन का पूरी तरह पालन किया जाएगा। परीक्षा केंद्रों पर केवल मजिस्ट्रेट, स्टैटिक मजिस्ट्रेट और केंद्र व्यवस्थापक को ही मोबाइल रखने की अनुमति होगी। पेपर लाने और ले जाने की जिम्मेदारी स्टैटिक मजिस्ट्रेट और उनके सहायक की होगी। किसी भी स्तर की लापरवाही पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।
Video: महराजगंज के प्राइवेट अस्पताल में इलाज के दौरान महिला की मौत; परिजनों का हंगामा
जिले में इस परीक्षा के लिए 14 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जहां कुल 6144 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। इसके संचालन के लिए 14 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 14 स्टैटिक मजिस्ट्रेट, 14 केंद्र व्यवस्थापक और 28 सह केंद्र व्यवस्थापक तैनात किए गए हैं। परीक्षा सुबह 9:30 से 11:30 बजे और दोपहर 2:30 से 4:30 बजे तक दो पालियों में होगी। परीक्षार्थियों को परीक्षा आरंभ होने से एक घंटा पूर्व केंद्र पर पहुंचना अनिवार्य रहेगा।
बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशांत कुमार, लोक सेवा आयोग के पर्यवेक्षक सन्तोष मिश्रा, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. श्रीकांत शुक्ला, डीआईओएस सहित सभी एसडीएम, तहसीलदार, विद्यालय प्रबंधक और प्रधानाचार्य उपस्थित रहे।