महराजगंज में बिजली की चपेट में आया कारपेंटर मिस्त्री; मौत के बाद परिजनों में कोहराम

फर्नीचर की दुकान पर काम करते समय ग्राइंडर मशीन में तार लगाते वक्त करंट लगने से एक 28 वर्षीय कारपेंटर मिस्त्री संतोष प्रजापति की मौत हो गई। संतोष डिगूरी बेलहिया के निवासी थे और डिगूरी में रोड पर ही उनकी फर्नीचर की दुकान थी।

Post Published By: Rohit Goyal
Updated : 6 October 2025, 3:04 PM IST
google-preferred

Maharajganj: पनियरा थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत डिगूरी में एक दुखद हादसा हो गया। आज दोपहर में फर्नीचर की दुकान पर काम करते समय ग्राइंडर मशीन में तार लगाते वक्त करंट लगने से एक 28 वर्षीय कारपेंटर मिस्त्री संतोष प्रजापति की मौत हो गई। संतोष डिगूरी बेलहिया के निवासी थे और डिगूरी में रोड पर ही उनकी फर्नीचर की दुकान थी।

मिली जानकारी के अनुसार, संतोष दोपहर में ग्राइंडर मशीन का प्लग बोर्ड में लगा रहे थे, तभी वह अचानक करंट की चपेट में आ गए और गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर मौजूद अन्य कारीगरों ने तुरंत उन्हें पनियरा के एक प्राइवेट अस्पताल पहुंचाया।

Maharajganj News: प्राइवेट अस्पताल में इलाज के दौरान महिला की मौत; परिजनों का हंगामा

डॉक्टरों ने किया रेफर

वहां डॉक्टरों ने उनकी हालत गंभीर देखते हुए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) के लिए रेफर कर दिया। पीएचसी पहुंचने पर डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस खबर से परिजनों और पूरे गांव में कोहराम मच गया।

उजड़ा परिवार

ढाई साल पहले हुई थी शादी, दो साल की बच्ची ‘परी’ हुई अनाथ मृतक संतोष प्रजापति की ढाई साल पहले ही शादी हुई थी, और उनकी एक दो साल की प्यारी बच्ची है, जिसका नाम परी बताया जा रहा है। संतोष की पत्नी गीता का रो-रोकर बुरा हाल है। परिवार में संतोष पांच भाइयों में सबसे छोटे थे और वह अपनी फर्नीचर की दुकान से ही परिवार का भरण-पोषण करते थे।घटना की सूचना मिलने के बाद पनियरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची।

Maharajganj Accident: विसर्जन से लौट रहे बाइक सवारों ने मारी टक्कर, 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला की मौत

पुलिस का बयान

थाना अध्यक्ष आशीष कुमार सिंह ने बताया कि उन्हें घटना की जानकारी मिली है और शव को पोस्टमार्टम (PM) के लिए भेजा जा रहा है। उन्होंने आश्वासन दिया कि मामले में आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।इस दुखद घटना ने न केवल मृतक के परिवार, बल्कि पूरे क्षेत्र को स्तब्ध कर दिया है।

Location : 
  • Maharajganj

Published : 
  • 6 October 2025, 3:04 PM IST