UPPSC RO/ARO Exam: 75 जिलों में बनाएं गए इतने केंद्रों पर होगा एग्जाम, कड़ी सुरक्षा के बीच होगी परीक्षा
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की समीक्षा अधिकारी और सहायक समीक्षा अधिकारी की परीक्षा-2023 आज (27 जुलाई) को प्रदेशभर के 75 जिलों में आयोजित की जा रही है। यह परीक्षा एक शिफ्ट में सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक होगी। पहले यह परीक्षा 2024 में आयोजित की जानी थी, लेकिन पेपर लीक के कारण इसे रद्द कर दिया गया था। अब परीक्षा को पारदर्शी और नकलमुक्त बनाने के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था, सीसीटीवी निगरानी और पुलिस बल की तैनाती की गई है। इसके साथ ही रेलवे ने परीक्षार्थियों के लिए स्पेशल ट्रेनें भी चलाईं हैं।