

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित समीक्षा अधिकारी / सहायक समीक्षा अधिकारी (RO/ARO) प्रारंभिक परीक्षा 2023 रविवार को कानपुर देहात जिले में छह केंद्रों पर आयोजित की गई। प्रशासन की सख्त निगरानी में संपन्न हुई इस परीक्षा में कुल 2592 पंजीकृत अभ्यर्थियों में से 1117 छात्र-छात्राएं ही शामिल हुए, जबकि 1475 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। पुलिस अधीक्षक अरविंद मिश्र ने परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।
कानपुर देहात में RO/ARO परीक्षा शांतिपूर्वक संपन्न
Kanpur Dehat: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित RO/ARO प्रारंभिक परीक्षा रविवार को कानपुर देहात के छह परीक्षा केंद्रों पर शांतिपूर्ण तरीके से आयोजित हुई। प्रशासन और पुलिस की सतर्कता के चलते परीक्षा में किसी प्रकार की गड़बड़ी की कोई सूचना नहीं मिली।
परीक्षा केंद्रों पर उपस्थिति का विवरण इस प्रकार रहा।
1. अकबरपुर डिग्री कॉलेज, माती रोड
पंजीकृत: 480
उपस्थित: 238
अनुपस्थित: 242
2. अकबरपुर इंटर कॉलेज, रूरा रोड
पंजीकृत: 480
उपस्थित: 226
अनुपस्थित: 254
श्री कृष्ण औद्योगिक इंटर कॉलेज, मोहम्मदपुर
पंजीकृत: 384
उपस्थित: 153
अनुपस्थित: 231
4. श्री राम स्वरूप ग्रामोद्योग इंटर कॉलेज, पुखरायां
पंजीकृत: 384
उपस्थित: 169
अनुपस्थित: 215
5. विवेकानंद राष्ट्रीय इंटर कॉलेज, पुखरायां
पंजीकृत: 384
उपस्थित: 143
अनुपस्थित: 241
6. RPS इंटर कॉलेज, रूरा
पंजीकृत: 480
उपस्थित: 188
अनुपस्थित: 292
कुल
• पंजीकृत: 2592
• उपस्थित: 1117
• अनुपस्थित: 1475
सुरक्षा व्यवस्था पर विशेष ध्यान
परीक्षा की पारदर्शिता और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए हर केंद्र पर CCTV कैमरे, पर्यवेक्षकों और पुलिस बल की तैनाती की गई थी। एसपी अरविंद मिश्र स्वयं भोगनीपुर क्षेत्र में स्थित परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण करने पहुंचे और सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की। उन्होंने मीडिया से बातचीत में बताया कि सभी केंद्रों पर शासन की गाइडलाइन के अनुसार परीक्षा कराई जा रही है और कहीं कोई चूक नहीं होने दी जा रही है। सभी सुरक्षा कर्मियों को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि वे हर गतिविधि पर नजर बनाए रखें।