कानपुर देहात में RO/ARO परीक्षा शांतिपूर्वक संपन्न, 2592 में से 1475 अभ्यर्थी रहे अनुपस्थित
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित समीक्षा अधिकारी / सहायक समीक्षा अधिकारी (RO/ARO) प्रारंभिक परीक्षा 2023 रविवार को कानपुर देहात जिले में छह केंद्रों पर आयोजित की गई। प्रशासन की सख्त निगरानी में संपन्न हुई इस परीक्षा में कुल 2592 पंजीकृत अभ्यर्थियों में से 1117 छात्र-छात्राएं ही शामिल हुए, जबकि 1475 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। पुलिस अधीक्षक अरविंद मिश्र ने परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।