गोरखपुर में हुई PCS परीक्षा: गेट बंद होने के बाद कई अभ्यर्थियों को नहीं मिली एंट्री, प्रशासन अलर्ट

गोरखपुर में उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा में गेट बंद होने के बाद कई अभ्यर्थी प्रवेश से वंचित रह गए। प्रशासन ने परीक्षा की निष्पक्षता सुनिश्चित करने के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था और सख्त दिशा-निर्देश जारी किए हैं।

Gorakhpur: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) द्वारा आयोजित प्रतिष्ठित पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा रविवार को प्रदेशभर के साथ गोरखपुर में भी कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शुरू हुई। परीक्षा का पहला चरण सुबह 9:30 बजे से प्रारंभ हुआ। शहर में बनाए गए 41 परीक्षा केंद्रों पर कुल 19,224 अभ्यर्थी परीक्षा दे रहे हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, सुबह से ही केंद्रों के बाहर अभ्यर्थियों की भीड़ जुटनी शुरू हो गई थी। प्रवेश द्वार पर पहचान पत्र और एडमिट कार्ड के मिलान के बाद ही एंट्री दी गई। परीक्षा केंद्रों पर मेटल डिटेक्टर से तलाशी और CCTV निगरानी की गई। कई केंद्रों पर गेट बंद होने के बाद देर से पहुंचे परीक्षार्थियों को प्रवेश नहीं मिला, जिससे उन्हें निराश होकर लौटना पड़ा। अधिकारियों ने स्पष्ट किया था कि परीक्षा शुरू होने से 45 मिनट पहले गेट बंद कर दिए जाएंगे, जिसके बाद किसी को प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी।

प्रशासन ने कसी कमर

परीक्षा को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराने के लिए प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद रहा। जिलाधिकारी दीपक मीणा और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने सभी केंद्र प्रभारियों, सेक्टर मजिस्ट्रेटों और पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक कर व्यवस्थाओं की समीक्षा की थी। डीएम ने स्पष्ट निर्देश दिया कि परीक्षा के दौरान किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

UPPSC PCS Prelims: कड़ी निगरानी के बीच हजारों अभ्यर्थी दे रहे हैं परीक्षा, दूसरी पाली जल्द होगी शुरू

प्रत्येक केंद्र पर मजिस्ट्रेट और पुलिस बल की तैनाती की गई है। सभी केंद्रों की लाइव मॉनिटरिंग कंट्रोल रूम से की जा रही है ताकि किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर तत्काल कार्रवाई हो सके।

परीक्षार्थियों के लिए सख्त दिशा-निर्देश

परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को कई जरूरी निर्देश दिए गए हैं। उम्मीदवारों को केंद्र पर कम से कम 90 मिनट पहले पहुंचने की सलाह दी गई। मोबाइल फोन, ब्लूटूथ, स्मार्टवॉच, कैलकुलेटर, ईयरफोन जैसे उपकरणों पर पूर्ण प्रतिबंध है। एडमिट कार्ड के साथ फोटो पहचान पत्र, उसकी फोटोकॉपी और दो पासपोर्ट साइज फोटो अनिवार्य रखे गए हैं।

कपड़ों और जूतों-चप्पलों के मामले में भी सादगी बरतने को कहा गया है। किसी दस्तावेज में त्रुटि मिलने पर अभ्यर्थियों को प्रवेश नहीं मिलेगा।

UPSC NDA-1 रिजल्ट जारी, इस जरूरी टेस्ट के बाद ही होगा फाइनल सिलेक्शन

सुविधाओं पर भी ध्यान

सभी परीक्षा केंद्रों पर बिजली, पानी, रोशनी और शौचालय की व्यवस्था सुनिश्चित कर दी गई है। बाहर से आने वाले परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए ट्रैफिक पुलिस को विशेष निर्देश दिए गए हैं।

प्रशासन ने दो टूक कहा है कि परीक्षा की निष्पक्षता और पारदर्शिता से कोई समझौता नहीं किया जाएगा। पहली पाली के बाद दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2:30 से 4:30 बजे तक आयोजित होगी। पूरे जिले में परीक्षा माहौल शांतिपूर्ण बना हुआ है।

Location : 
  • Gorakhpur

Published : 
  • 12 October 2025, 1:35 PM IST