UPPSC PCS Prelims: कड़ी निगरानी के बीच हजारों अभ्यर्थी दे रहे हैं परीक्षा, दूसरी पाली जल्द होगी शुरू

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा रविवार को प्रदेशभर में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शुरू हो चुकी है। राजधानी लखनऊ समेत अवध क्षेत्र के जिलों में हजारों अभ्यर्थी शामिल हुए। सभी केंद्रों पर सीसीटीवी व मजिस्ट्रेट की निगरानी में परीक्षा संपन्न की जा रही है।

Post Published By: Tanya Chand
Updated : 12 October 2025, 1:20 PM IST
google-preferred

Lucknow: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) की ओर से रविवार को पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा 2025 कराई जा रही है। यह परीक्षा दो पालियों में आयोजित हो रही है। पहली पाली सुबह 9:30 बजे से शुरू हो चुकी है, जबकि दूसरी पाली दोपहर में आयोजित की जाएगी। परीक्षा केंद्रों पर सुबह से ही परीक्षार्थियों की भीड़ जुटने लगी थी।

बता दें कि निर्धारित समय से 45 मिनट पहले तक ही परीक्षार्थियों को प्रवेश की अनुमति दी गई। सभी केंद्रों पर तलाशी, मेटल डिटेक्टर जांच और पहचान पत्र सत्यापन की प्रक्रिया पूरी कराई गई।

लखनऊ में 59 केंद्र, 27 हजार से अधिक अभ्यर्थी

राजधानी लखनऊ में परीक्षा के लिए 59 केंद्र बनाए गए हैं, जहां करीब 27 हजार से अधिक परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं। सुबह 8:15 बजे से ही प्रवेश प्रक्रिया शुरू कर दी गई थी। प्रत्येक केंद्र पर सीसीटीवी कैमरे और मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है। केंद्रों के बाहर पुलिसकर्मी और सुरक्षाकर्मी लगातार निगरानी रखे हुए हैं।

UPPSC PCS Prelims: परीक्षा व्यवस्था पर रखी कड़ी नजर, DM-SP ने किया केंद्रों का निरीक्षण

सीसीटीवी निगरानी में परीक्षा

बलरामपुर जिले में चार परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। एमपीपी इंटर कॉलेज और एमएलके पीजी कॉलेज के तीन संकायों में परीक्षा आयोजित हो रही है। अपर जिलाधिकारी ज्योति राय ने बताया कि परीक्षा पूर्ण पारदर्शिता के साथ सीसीटीवी निगरानी में कराई जा रही है। प्रत्येक केंद्र पर स्टेटिक मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए हैं।

रायबरेली में 28 केंद्रों पर सख्त सुरक्षा व्यवस्था

रायबरेली में कुल 28 केंद्रों पर पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा हो रही है। यहां परीक्षार्थियों को मेटल डिटेक्टर से जांच और तलाशी के बाद ही प्रवेश दिया गया। डीएम व एसपी ने कई केंद्रों का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की।

परीक्षा के पहले अभ्यर्थी की तलाशी लेते सुरक्षाकर्मी

श्रावस्ती में पांच केंद्र

श्रावस्ती जिले में पांच परीक्षा केंद्रों पर पहली पाली की परीक्षा आयोजित की जा रही है। यहां कुल 2232 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हो रहे हैं। नकलविहीन परीक्षा सुनिश्चित करने के लिए पुलिस बल व स्टेटिक मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है।

अमेठी में बायोमीट्रिक से प्रवेश

अमेठी में इस बार परीक्षा प्रक्रिया को और पारदर्शी बनाने के लिए बायोमीट्रिक और आई स्कैनिंग की व्यवस्था की गई है। 15 केंद्रों पर 6202 परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं। प्रवेश से पहले अभ्यर्थियों के बारकोड युक्त प्रवेश पत्र पर स्कैनिंग की गई और फिर उन्हें परीक्षा कक्ष में प्रवेश मिला। डीएम संजय चौहान ने बताया कि सभी केंद्रों पर सीसीटीवी निगरानी और नियंत्रण कक्ष से मॉनिटरिंग की जा रही है।

UPPSC Mains Exam पर हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, जानें जज ने क्या आदेश दिया?

बाराबंकी और सीतापुर में शांतिपूर्वक परीक्षा

बाराबंकी में 13 केंद्रों पर कुल 5280 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हो रहे हैं। वहीं सीतापुर में 11 केंद्रों पर 4608 परीक्षार्थियों ने पहली पाली की परीक्षा दी। दोनों जिलों में डीएम और एसपी लगातार भ्रमण कर व्यवस्थाओं की जांच करते रहे।

सुरक्षा व्यवस्था और अनुशासन पर जोर

सभी जिलों में पुलिस बल, महिला पुलिस कर्मी, सेक्टर मजिस्ट्रेट और पर्यवेक्षक अधिकारी तैनात किए गए हैं। केंद्रों के आसपास के क्षेत्रों में धारा 144 लागू कर दी गई है। सुरक्षा कारणों से कई स्थानों पर दुकानों को अस्थायी रूप से बंद रखा गया, जिससे केंद्रों के बाहर सन्नाटा छाया रहा।

Location : 
  • Lucknow

Published : 
  • 12 October 2025, 1:20 PM IST