UPSC NDA-1 रिजल्ट जारी, इस जरूरी टेस्ट के बाद ही होगा फाइनल सिलेक्शन

यूपीएससी ने NDA-1 2025 का फाइनल रिजल्ट जारी किया, जिसमें वैभव कुमार ने पहली रैंक हासिल की। हालांकि, एक और टेस्ट परिणाम के अंतिम चयन में अहम भूमिका निभाएगा। इस टेस्ट के बाद ही उम्मीदवारों का अंतिम चयन तय होगा।

Post Published By: Tanya Chand
Updated : 12 October 2025, 12:30 PM IST
google-preferred

New Delhi: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने हाल ही में NDA-1 परीक्षा 2025 का फाइनल रिजल्ट जारी किया है, जिसमें वैभव कुमार ने पूरे भारत में पहली रैंक हासिल कर नया कीर्तिमान स्थापित किया है। आयोग की वेबसाइट पर यह रिजल्ट चेक किया जा सकता है। कुल 735 उम्मीदवार NDA और नौसेना अकादमी कोर्स के लिए चयनित हुए हैं।

क्या है आयोग का महत्वपूर्ण अपडेट?

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जो रिजल्ट जारी हुआ है, वह प्रोविजनल है। इसका मतलब है कि मेडिकल टेस्ट का रिजल्ट अभी भी अंतिम चयन प्रक्रिया में अहम भूमिका निभाएगा। मेडिकल टेस्ट के आधार पर कई उम्मीदवारों के चयन को चुनौती मिल सकती है या संशोधित भी किया जा सकता है।

UPSC CDS-II रिजल्ट का इंतजार खत्म: जानें कैसे और कहां से चेक करें परिणाम

कब तक कर सकते हैं रिजल्ट डाउनलोड ?

एनडीए-1 परीक्षा 2025 का आयोजन 13 अप्रैल 2025 को हुआ था, जिसके बाद करीब छह महीनों की कड़ी प्रक्रिया के बाद फाइनल रिजल्ट जारी किया गया। बता दें कि उम्मीदवारों के स्कोरकार्ड 30 दिनों तक आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध रहेंगे, जो रिजल्ट जारी होने की तिथि से 15 दिनों के भीतर डाउनलोड किए जा सकते हैं।

Union Public Service Commission

संघ लोक सेवा आयोग (सोर्स- गूगल)

टॉपर्स लिस्ट

इस बार के रिजल्ट में कुल 735 उम्मीदवारों का चयन हुआ है, जिनमें से पहला स्थान वैभव कुमार ने हासिल किया है, जो पूरे देश के लिए गर्व की बात है। उनके बाद दीपांशु, अभिषेक कुमार, विश्व कृष्णमूर्ति गणेश, महादेव के नायर और अन्य शीर्ष उम्मीदवारों ने भी शानदार प्रदर्शन किया है।

इस दिन जारी होगी यूपीएससी की अंतिम सूची

मिली जानकारी के अनुसार, चुनाव प्रक्रिया में मेडिकल टेस्ट को शामिल न करना प्रारंभिक रिजल्ट को केवल एक प्रारंभिक संकेत बनाता है, इसलिए अभ्यर्थियों को अंतिम चयन के लिए मेडिकल क्लियरेंस का इंतजार करना होगा। बता दें कि मेडिकल टेस्ट की रिपोर्ट आने के बाद ही यूपीएससी अंतिम सूची जारी करेगा।

लाखों उम्मीदवारों का इंतजार खत्म, UPSC NDA 2 रिजल्ट 2025 जल्द होगा घोषित, जानिए कैसे और कब करें चेक!

विशेषज्ञों के मुताबिक, मेडिकल टेस्ट में फेल होने वाले उम्मीदवारों को रिजर्व लिस्ट के उम्मीदवारों को मौका दिया जाएगा। इस प्रक्रिया में कुछ फेरबदल की संभावना है, इसलिए उम्मीदवारों को तैयार रहना होगा।

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 12 October 2025, 12:30 PM IST