देवरिया: दस परीक्षा केन्द्रों पर होगी पुलिस भर्ती परीक्षा, DM ने लिया जायजा

डीएन ब्यूरो

देवरिया की जिलाधिकारी दिव्या मित्तल एवं पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने 23 अगस्त से प्रारंभ हो रही पुलिस भर्ती परीक्षा के दृष्टिगत आज विभिन्न परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

डीएम दिव्या मित्तल ने लिया जायजा
डीएम दिव्या मित्तल ने लिया जायजा


देवरिया: (Deoria) जिलाधिकारी(DM) दिव्या मित्तल (Divya Mittal) और पुलिस अधीक्षक (SP) संकल्प शर्मा ने 23 अगस्त से प्रारंभ हो रही पुलिस भर्ती परीक्षा (UP Police Exam) के दृष्टिगत गुरुवार को विभिन्न परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। डीएम ने परीक्षा को शुचितापूर्ण, नकलविहीन एवं शांतिपूर्ण संपन्न कराने के संबन्ध में आवश्यक निर्देश दिये।

पुलिस भर्ती परीक्षा 23, 24, 25, 30 एवं 31 अगस्त को प्रतिदिन दो-दो पालियों में संपन्न होगी। परीक्षा के लिए जनपद में कुल दस केंद्र बनाए गए हैं, जहां प्रति पाली 4272 परीक्षार्थी शामिल होंगे।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार डीएम एवं एसपी द्वारा जीआईसी, महाराजा अग्रसेन बालिका इंटर कालेज एवं बीआरडी इंटर कॉलेज का जायजा लिया गया। डीएम ने कहा कि समुचित जांच के बाद ही परीक्षार्थी को विद्यालय में प्रवेश दिया जाए। प्रत्येक कक्ष में सीसीटीवी कैमरा लगा होना चाहिए, इसकी मॉनिटरिंग जनपद स्तरीय कमांड सेंटर से की जाएगी। परीक्षा केंद्र पर जैमर भी सक्रिय रहेगा।

डीएम ने परीक्षा केन्द्रों का किया निरीक्षण

डीएम ने परीक्षा केंद्र पर परीक्षार्थियों के लिए क्लॉक रूम, पेयजल की सुविधा, प्रकाश व्यवस्था, सफाई इत्यादि के संबन्ध में भी आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने परीक्षा केंद्रों पर प्रधानाचार्य कक्ष में बने कमांड कंट्रोल रूम का भी निरीक्षण किया तथा कक्षाओं में लगे सीसीटीवी कैमरे की स्थिति भी देखी।  डीएम ने कहा कि परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित होगी। प्रथम पाली की परीक्षा सुबह 10:00 बजे से लेकर दोपहर 12:00 तक रहेगी। दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 3:00 से शाम 5:00 बजे तक आयोजित होगी।

डीएम और एसपी ने परीक्षा केन्द्रों का किया निरीक्षण

डीएम ने दिये निर्देश

डीएम ने कहा कि भ्रामक खबरों पर अंकुश लगाये जाने के लिए सोशल मीडिया पर भी सर्तक निगरानी रखी जायेगी। परीक्षा केन्द्र के अन्दर कोई भी पेपर, पेंसिल बाक्स, कैलकुलेटर, सनग्लास, कैप, ज्वैलरी, खाद्य सामग्री, मोबाइल, यूएसबी ड्राइव, कैमरा, घड़ी, चाभी, ब्लूट्यूब, डिजिटल पेन, सहित किसी भी तरह के इलेक्ट्रानिक डिवाइस ले जाने की अनुमति नहीं होगी। डीएम ने सभी केन्द्र व्यवस्थापकों को नकल को लेकर सचेत करते हुए कहा कि नकल करते मिलने अथवा कराने पर एक करोड़ रुपये का जुर्माना तथा आजीवन कारावास की सजा का प्राविधान किया गया है। इसलिए सभी केन्द्र व्यवस्थापक नकल को लेकर पूरी से संवेदनशील रहेंगे। डीएम ने सेक्टर मजिस्ट्रेटों को निर्देश दिया कि अपने-अपने केन्द्र पर भ्रमणशील रहकर केन्द्र पर स्थापित सीसीटीवी कैमरा, कन्ट्रोल रूम से परीक्षा केन्द्र के सभी कक्षों का मानिटरिंग भी करते रहे।

पुलिस अधीक्षक ने की जवानों की तैनाती

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि परीक्षा के दृष्टिगत परीक्षा केंद्रों पर पर्याप्त संख्या में जवानों की तैनाती की गई है। भर्ती परीक्षा में पुरूष व महिला परीक्षार्थियों की तलाशी का कार्य पुरूष व महिला आरक्षियों द्वारा किया जायेगा। परीक्षा केन्द्र परिसर के आस-पास सुरक्षा के कड़े प्रबन्ध किये जायेंगे।

इस दौरान एडीएम प्रशासन गौरव श्रीवास्तव, अपर पुलिस अधीक्षक दीपेंद्रनाथ चौधरी, डीआईओएस शिव नारायण सिंह सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद थे।










संबंधित समाचार