देवरिया में डीएम के खिलाफ अधिवक्ताओं का उग्र आंदोलन जारी, पूतला फूंक सड़क पर विरोध-प्रदर्शन, जानिये बड़े अपडेट

डीएन ब्यूरो

देवरिया के जिलाधिकारी अखंड प्रताप सिंह के स्थानांतरण की मांग को लेकर अधिवक्ताओं का आंदोलन जारी है। वकीलों ने सोमवार को एक बार फिर उग्र विरोध प्रदर्शन किया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

अधिवक्ताओं का उग्र आंदोलन जारी
अधिवक्ताओं का उग्र आंदोलन जारी


देवरिया: जनपद में अधिवक्ताओं का आक्रोश थमने का नाम नहीं ले रहा है। जिलाधिकारी अखंड प्रताप सिंह के स्थानांतरण की मांग को लेकर अधिवक्ताओं का आंदोलन जारी है। वकीलों ने सोमवार को एक बार फिर उग्र विरोध प्रदर्शन किया और सड़क पर उतककर पुतला फूंका। 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक जनपद में आज वकीलों के आंदोलन का 13वां दिन है। सोमवार सुबह ऑफिस खुलते ही वकील सड़कों पर उतर आये और जिलाधिकारी के खिलाफ नारेबाजी करते हुए मार्च निकाला।

आंदोलनकारी वकीलों ने डीएम की प्रतीकात्मक  अर्थी बनाई और उसे कलेक्ट्रेट में घुमाया। कलेक्ट्रेट से नारेबाजी करते हुए आगे बढ़े वकीलों ने कचहरी चौराहे पर डीएम का पुतला फूंका। इस मौके पर अधिवक्ताओं और पुलिस के बीच तीखी नोक-झोंक भी हुई।

अधिवक्ताओं और पुलिस के बीच तीखी नोक-झोंक

देवरिया दीवानी बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सिंहासन गिरी ने डाइनामाइट न्यूज के साथ बातचीत में कहा कि अधिवक्ता सड़क निर्माण की मांग को लेकर जिलाधिकारी से मिले थे लेकिन जिलाधिकारी ने दुर्व्यहार किया, जिसके खिलाफ वकील आंदोलन कर रहे हैं। 

देवरिया के अधिवक्ता उनके साथ हुए कथित दुर्व्यवहार को लेकर डीएम के स्थानांतरण की मांग कर रहे हैं और इसी मांग को लेकर वे पिछले दो हफ्तों से आंदोलन कर रहे हैं।










संबंधित समाचार