

उत्तर प्रदेश के देवरिया में जिला निर्वाचन अधिकारी ने सोमवार को मतदाताओं से अपने मत का प्रयोग करने की अपील की। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
देवरिया: जिला निर्वाचन अधिकारी अखंड प्रताप सिंह जनपद के सभी मतदाताओं से लोकसभा चुनाव में शामिल होने के लिए भोजपुरी भाषा में पाती लिखकर अपील की है।
यह भी पढ़ें: अमित शाह का दो दिवसीय राजस्थान दौरा, सीकर में किया रोड शो
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार उन्होंने मतदाताओं से अधिक से अधिक संख्या में अपने मताधिकार प्रयोग का अनुरोध किया ।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने सोमवार को अपनी सरकारी लेटर पैड पर जिले से बाहर रहने वाले मतदाताओं को भोजपुरी भाषा में पाती लिखकर लोकसभी चुनाव में शामिल होने का अनुरोध किया।
यह भी पढ़ें: अयोध्या की सड़कों पर उतरे कांग्रेसी, विरोध-प्रदर्शन और नारेबाजी
उन्होंने कहा कि जो लोग शहर से बाहर हैं, उनको भी चुनाव के दिन मतदान के लिए बुलाए। जिससे आप लोगों के मताधिकार से एक मजबूत सरकार बन सके।
डाइनामाइट न्यूज के अनुसार जिलाधिकारी ने जनपद के समस्त सेक्टर मजिस्ट्रेट, जोनल मजिस्ट्रेट एवं निर्वाचन से जुड़े हुए समस्त अधिकारियों को मॉनिटरिंग करते हुए इस आदेश को शत प्रतिशत धरातल पर लागू करने का आदेश जारी किया।