

लोकसभा चुनाव के लिये भारतीय जनता पार्टी ने शनिवार को मेनिफेस्टो कमेटी का ऐलान कर दिया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव के लिये भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने शनिवार को मेनिफेस्टो कमेटी का ऐलान कर दिया है। भाजपा की मेनिफेस्टो कमेटी में पार्टी ने 27 सदस्यों को शामिल किया है।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार रक्षा मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता राजनाथ सिंह मेनिफेस्टो कमेटी की अध्यक्षता करेंगे।
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को मेनिफेस्टो कमेटी में संयोजक बनाया गया है जबकि पीयूष गोयल इस कमेटी में सह-संयोजक होंगे।
यह कमेटी लोकसभा चुनाव के लिये भाजपा का घोषणा बनायेगी।