श्रावण माह में बाबा घुइसरनाथ धाम में सुविधाओं को लेकर अधिकारियों ने किया मंथन, दिये ये निर्देश

प्रतापगढ़ से खबर सामने आई है। यहां पौराणिक स्थली बाबा घुइसरनाथ धाम में श्रावण मास के मेले को लेकर मंगलवार की देर शाम यहां अफसरों ने तैयारियों का जायजा लिया।

Updated : 9 July 2025, 8:45 PM IST
google-preferred

प्रतापगढ़: उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ से खबर सामने आई है। यहां पौराणिक स्थली बाबा घुइसरनाथ धाम में श्रावण मास के मेले को लेकर मंगलवार की देर शाम यहां अफसरों ने तैयारियों का जायजा लिया।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक,  उप जिलाधिकारी लालगंज शैलेन्द्र वर्मा की अध्यक्षता में तैयारियों को लेकर विचारविमर्श किया गया। इसके तहत अधिकारियों ने श्रावण मेले के दौरान श्रद्धालुओं की सुरक्षा, सुविधा और यातायात प्रबंधन को लेकर जिम्मेदारों को आवश्यक निर्देश दिये।

यूपी में धर्मांतरण के एक और मामले का भंडाफोड़, बलरामपुर के बाद मैनपुरी में चल रहा था गंदा खेल; जानिये पूरा अपडेट

अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश

जानकारी के मुताबिक,  एसडीएम ने श्रावण माह में बाबा धाम में श्रद्धालुओं की सुविधाओं को प्राथमिकता दिये जाने पर जोर दिया। इसके बाद एसडीएम शैलेन्द्र वर्मा और क्षेत्राधिकारी आशुतोष मिश्रा ने मंदिर परिसर का स्थलीय निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान एसडीएम व सीओ ने साफ-सफाई, सुरक्षा, संभावित भीड़ प्रबंधन और यातायात संचालन को लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। अधिकारियों ने स्पष्ट रूप से कहा कि श्रावण मास के दौरान श्रद्धालुओं की सुविधा सर्वाेच्च प्राथमिकता होगी।

Crime in Gorakhpur: सामूहिक दुष्कर्म करने वाले गिरोह पर चला गैंगस्टर, तीन के खिलाफ गोरखपुर पुलिस की सख्त कार्रवाई

श्रावण माह में धाम में श्रद्धालुओं की भीड़

जानकारी के मुताबिक, स्थानीय प्रशासन एवं पुलिस बल को निर्देशित किया गया कि मंदिर परिसर एवं आसपास के क्षेत्र में शांति, सुव्यवस्था और सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाए रखा जाए। बैठक में क्षेत्रीय विधायक आराधना मिश्रा मोना के प्रतिनिधि भगवती प्रसाद तिवारी ने मेले के दौरान अफसरों को व्यवस्था में जनसहयोग का भरोसा दिलाया। मंदिर के महन्त मयंकभाल गिरि ने मंदिर परिसर में प्रबन्धों की जानकारियां दी। उन्होने बताया कि श्रावण माह में धाम में श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए गर्भगृह में रूद्राभिषेक पर प्रतिबन्ध रहेगा। इस मौके पर सांगीपुर एसओ मनीष त्रिपाठी, लालगंज कोतवाल प्रदीप कुमार, प्रधान प्रतिनिधि आशुतोष मिश्र, फक्कड़ पाण्डेय आदि रहे।

Sports News: क्रिकेट का एक ऐसा कोना, जहां इतिहास हर कदम पर बसा है,जानिए मैदान का वो सच जो सबको नहीं पता 

 

Location : 
  • Pratapgarh

Published : 
  • 9 July 2025, 8:45 PM IST