

उत्तर प्रदेश के बलरामपुर के बाद अब मैनपुरी के कुरा थाना क्षेत्र के गांव गदनपुर में धर्म परिवर्तन का मामला सामने आया है गदनपुर निवासी निवाजीलाल ने एक हिन्दू परिवार में जन्म लिया था लेकिन निवाजीलाल ने पिछले आठ वर्ष पूर्व इस्लाम धर्म को अपना लिया।
धर्मांतरण के खिलाफ प्रदर्शन करते लोग
मैनपुरी: उत्तर प्रदेश के बलरामपुर के बाद अब मैनपुरी के कुरा थाना क्षेत्र के गांव गदनपुर में धर्म परिवर्तन का मामला सामने आया है गदनपुर निवासी निवाजीलाल ने एक हिन्दू परिवार में जन्म लिया था लेकिन निवाजीलाल ने पिछले आठ वर्ष पूर्व इस्लाम धर्म को अपना लिया।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक, इस्लाम धर्म अपनाने के बाद निवाजी लाल आए दिन गांव के ही लोगों को इस्लाम धर्म में शामिल होने के लिए तमाम तरह के प्रलोभन देकर दबाव बनाने लगे जिसकी शिकायत निवाजीलाल के ही पलिवार के लोगों ने पुलिस में की तो वही पूरे मामले की जानकारी होते ही विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौके पर पहुंच गए और जमकर नारेवाजी करने लगे
पत्नी की कब्र के बराबर में बनवा डाली
जानकारी के मुताबिक, आरोपी निवाजी लाल ने अपने ही घर में अपनी स्वर्गवासी पत्नी को दफनाने और उसकी कब्र बना डाली हद तो तब हो गई जब नवाजी लाल ने जीवित होते हुए ही अपनी भी कब्र अपनी पत्नी की कब्र के बराबर में बनवा डाली और आठ वर्ष पूर्व स्वर्गवासी हुई अपनी पत्नी की कब्र के ऊपर इस्लाम धर्म से संबंधित चादर भी चढ़ा दी।
विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं द्वारा जब आरोपी निवाजी लाल के घर की छानवीन की गई तो उनके घर से इस्लाम धर्म से संबंधित चादर नवाज पढ़ने की कालीन के साथ साथ निवाजीलाल की फोटो जिसमे नवाजी लाल मुस्लिम भेष में दिखाई दे रहे हैं भी मिली है।
यूपी में मैनपुरी जिले के कुरा थाना क्षेत्र के गदनपुर गांव में कैसे हुआ अवैध धर्मांतरण के मामले का पर्दाफाश, सुनिये विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष सिद्धनाथ पाण्डेय का यह बड़ा बयान#Mainpuri #Balrampur #UttarPradesh @Uppolice @mainpuripolice pic.twitter.com/J9iVpKzLzm
— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) July 9, 2025
दबाव बनाने का आरोप
मुस्लिम धर्म से संबंध रखने वाले हसन खां ने बताया है कि निवाजी लाल ने काफी लंबे समय से इस्लाम धर्म को अपना लिया है शुक्रवार को जुम्मा के दिन भी नवाज पढ़ते हैं साथ ही हसन खां ने यह भी बताया है कि इनके परिवार के सभी सदस्य नवाज पढ़ने का काम करते हैंगांव के तमाम लोगों ने भी निवाजी लाल पर गांव लोगों पर धर्म परिवर्तन करने का दबाव बनाने का आरोप लगाया है।
मौके पर पहुंचे सीओ सच्चिदानंद सिंह ने पूरे मामले की गहनता से छानबीन की और बताया है कि आरोपी निवाजी लाल के घर में इस्लाम से संबंधित कई चीजें मिली है अभी और जांच की जा रही है जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर विधिक कार्रवाई की जाएगी लेकिन फिलहाल स्थानीय पुलिस ने आरोपी निवाजीलाल को हिरासत में लिया है