यूपी में धर्मांतरण के एक और मामले का भंडाफोड़, बलरामपुर के बाद मैनपुरी में चल रहा था गंदा खेल; जानिये पूरा अपडेट

उत्तर प्रदेश  के बलरामपुर के बाद अब मैनपुरी के कुरा थाना क्षेत्र के गांव गदनपुर में धर्म परिवर्तन का मामला सामने आया है गदनपुर निवासी निवाजीलाल ने एक हिन्दू परिवार में जन्म लिया था लेकिन निवाजीलाल ने पिछले आठ वर्ष पूर्व इस्लाम धर्म को अपना लिया।

Updated : 9 July 2025, 8:17 PM IST
google-preferred

मैनपुरी:  उत्तर प्रदेश  के बलरामपुर के बाद अब मैनपुरी के कुरा थाना क्षेत्र के गांव गदनपुर में धर्म परिवर्तन का मामला सामने आया है गदनपुर निवासी निवाजीलाल ने एक हिन्दू परिवार में जन्म लिया था लेकिन निवाजीलाल ने पिछले आठ वर्ष पूर्व इस्लाम धर्म को अपना लिया।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक, इस्लाम धर्म अपनाने के बाद निवाजी लाल आए दिन गांव के ही लोगों को इस्लाम धर्म में शामिल होने के लिए तमाम तरह के प्रलोभन देकर दबाव बनाने लगे जिसकी शिकायत निवाजीलाल के ही पलिवार के लोगों ने पुलिस में की तो वही पूरे मामले की जानकारी होते ही विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौके पर पहुंच गए और जमकर नारेवाजी करने लगे

पत्नी की कब्र के बराबर में बनवा डाली

जानकारी के मुताबिक, आरोपी निवाजी लाल ने अपने ही घर में अपनी स्वर्गवासी पत्नी को दफनाने और उसकी कब्र बना डाली हद तो तब हो गई जब नवाजी लाल ने जीवित होते हुए ही अपनी भी कब्र अपनी पत्नी की कब्र के बराबर में बनवा डाली और आठ वर्ष पूर्व स्वर्गवासी हुई अपनी पत्नी की कब्र के ऊपर इस्लाम धर्म से संबंधित चादर भी चढ़ा दी।

इस्लाम धर्म से संबंधित चादर नवाज पढ़ने की कालीन

विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं द्वारा जब आरोपी निवाजी लाल के घर की छानवीन की गई तो उनके घर से इस्लाम धर्म से संबंधित चादर नवाज पढ़ने की कालीन के साथ साथ निवाजीलाल की फोटो जिसमे नवाजी लाल मुस्लिम भेष में दिखाई दे रहे हैं भी मिली है।

दबाव बनाने का आरोप

मुस्लिम धर्म से संबंध रखने वाले हसन खां ने बताया है कि निवाजी लाल ने काफी लंबे समय से इस्लाम धर्म को अपना लिया है शुक्रवार को जुम्मा के दिन भी नवाज पढ़ते हैं साथ ही हसन खां ने यह भी बताया है कि इनके परिवार के सभी सदस्य नवाज पढ़ने का काम करते हैंगांव के तमाम लोगों ने भी निवाजी लाल पर गांव लोगों पर धर्म परिवर्तन करने का दबाव बनाने का आरोप लगाया है।

मौके पर पहुंचे सीओ सच्चिदानंद सिंह ने पूरे मामले की गहनता से छानबीन की और बताया है कि आरोपी निवाजी लाल के घर में इस्लाम से संबंधित कई चीजें मिली है अभी और जांच की जा रही है जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर विधिक कार्रवाई की जाएगी लेकिन फिलहाल स्थानीय पुलिस ने आरोपी निवाजीलाल को हिरासत में लिया है

Location : 
  • Mainpuri

Published : 
  • 9 July 2025, 8:17 PM IST

Advertisement
Advertisement