

मिर्जापुर के विंध्याचल में नवरात्र मेला को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। मंदिर परिसर और गंगा घाट पर सफाई व सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं। प्रशासन ने मेला क्षेत्र को 8 जोन और 21 सेक्टर में बांटकर व्यवस्था को मजबूत किया है।
विंध्याचल में नवरात्र मेला को लेकर तैयारियां तेज
Mirzapur: शारदीय नवरात्र को लेकर मिर्जापुर के विंध्याचल स्थित प्रसिद्ध माँ विंध्यवासिनी मंदिर में तैयारियां जोरों पर हैं। मंदिर परिसर और कॉरिडोर में साफ-सफाई, धुलाई और सुरक्षा इंतजामों का काम तेजी से चल रहा है। प्रशासन का लक्ष्य है कि 22 सितंबर से शुरू हो रहे नौ दिवसीय नवरात्र महापर्व के दौरान लाखों की संख्या में आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
विंध्याचल मेला क्षेत्र को पूरी तरह सुव्यवस्थित करने के लिए प्रशासन ने इसे 8 जोन और 21 सेक्टरों में बांटा है। हर सेक्टर में जिम्मेदार अधिकारी, सुरक्षाकर्मी और सफाई कर्मियों की तैनाती की जा रही है। इसके साथ ही मंदिर के चारों ओर बैरिकेटिंग, टेंट, और प्राथमिक चिकित्सा केंद्रों की व्यवस्था की जा रही है।
#मिर्जापुर के विंध्याचल में नवरात्र मेला को लेकर तैयारियां ज़ोरों पर हैं।मंदिर परिसर और गंगा घाट पर सफाई व सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम किए जा रहे हैं। प्रशासन ने मेला क्षेत्र को 8 जोन और 21 सेक्टर में बांटकर व्यवस्था को मजबूत किया है।#Navratri2025 #MirzapurNews #VindhyachalTemple… pic.twitter.com/YY5n95JENs
— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) September 20, 2025
मेला क्षेत्र के अंतर्गत गंगा घाटों पर विशेष सफाई अभियान चलाया जा रहा है और वहां भी बैरिकेटिंग की जा रही है ताकि स्नान और पूजा करने वाले श्रद्धालुओं को कोई परेशानी न हो। भीड़ प्रबंधन के लिए CCTV कैमरे, वॉच टावर और एनाउंसमेंट सिस्टम लगाए जा रहे हैं।
माँ विंध्यवासिनी मंदिर में नवरात्र के दौरान पूरे देश से श्रद्धालु बड़ी संख्या में पहुंचते हैं। मान्यता है कि यहां सच्चे मन से मांगी गई हर मुराद पूरी होती है। खासकर शारदीय नवरात्र में माँ विंध्यवासिनी के दरबार में भक्तों का रेला उमड़ पड़ता है। मंदिर में सुबह से ही श्रद्धालु दर्शन पूजन के लिए लाइन में लग जाते हैं।
सिटी मजिस्ट्रेट विनीत उपाध्याय ने बताया- मेला क्षेत्र को 8 जोन और 21 सेक्टर में बांट कर कार्य किया जा रहा है। हमारा प्रयास है कि श्रद्धालुओं को दर्शन और पूजा में किसी प्रकार की असुविधा न हो। सुरक्षा और साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।
इसके अलावा, स्वास्थ्य विभाग, नगर निगम, जलकल विभाग और पुलिस विभाग की संयुक्त टीम लगातार समन्वय में जुटी हुई है। प्रशासन ने श्रद्धालुओं के लिए शुद्ध पेयजल, मोबाइल टॉयलेट, मेडिकल हेल्प डेस्क, एंबुलेंस और फायर ब्रिगेड की व्यवस्था भी की है।
मिर्जापुर: बीजेपी महासचिव अरुण सिंह ने मां विंध्यवासिनी के आगे शीश नवाया
कोविड प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए इस बार कुछ अतिरिक्त सतर्कताएं बरती जाएंगी, जैसे हैंड सैनिटाइजर स्टॉल्स, मास्क वितरण और भीड़ नियंत्रित करने के लिए वैकल्पिक प्रवेश मार्ग। प्रशासन का मानना है कि श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा के लिए सभी इंतज़ाम पुख्ता हैं और नवरात्र का यह महापर्व श्रद्धा, भक्ति और व्यवस्था के साथ संपन्न होगा।