हिंदी
उत्तर प्रदेश में चल रहे SIR अभियान के बीच अमेठी के कुछ लोगों का उस वक्त आक्रोश फूट पड़ा जब कथित तौर पर उनको SIR फार्म वितरित नहीं किया गया। ग्रामीणों ने बीएलओ पर गंभीर आरोप भी लगाये।
BLO की शिकायत पर ग्रामीणों के बीच पहुंचे सपा नेता जय सिंह (फोटो सोर्स- डाइनामाइट न्यूज़)
Amethi: मतदाता सूची में नाम जोड़ने और वोटर लिस्ट को अपडेट करने के लिये जारी एसआईआर को लेकर कुछ ग्रामीणों में भारी नाराजगी देखने को मिली। एसआईआर फॉर्म वितरण न करने पर ग्रामीण भड़क उठे। नाराज ग्रामीणों ने बीएलओ पर भी गंभीर आरोप लगाये हैं।
एसआईआर की पूर्व निर्धारित तिथि पूर्ण होने से पहले ही सरकार द्वारा इसे बढ़ा दिया गया है। एसआईआर को बढ़ाये जाने के घोषणा के दिन गुरूवार को अमेठी विधानसभा के जंगल रामनगर के धमरावाँ गांव में कई परिवारों ने बीएलओ पर उनको एसआईआई फॉर्म नहीं देने का आरोप लगाया है।
UP SIR: उत्तर प्रदेश की 2003 वोटर लिस्ट में नहीं हुआ नाम तो डाल पाएंगे वोट? जानें कैसे करें चेक
जंगल रामनगर के धमरावाँ गांव के ग्रामीण राकेश कुमार पुत्र राम लखन को उनकी पत्नी सरोज और भाई मोहित का एसआईआर फॉर्म ऑनलाइन जमा करना था। राकेश कुमार का आरोप है कि ऑनलाइन फॉर्म जमा कराने के लिये उससे कथित तौर पर पैसों की मांग की गई। उन्होंने बीएलओ पर पांच सौ रुपया लेने का भी आरोप लगाया है।
गांव में एसआईआर फॉर्म का वितरण न करने और ऑनलाइन फॉर्म जमा करने के लिये पैसा लेने की सूचना मिलते ही समाजवादी पार्टी के युवा नेता जयसिंह प्रताप यादव सपा की पीडीए प्रहरी टीम के साथ धमरावा गांव पहुंचे और ग्रामीणों से मिलकर हकीकत जानी।
मौके पर पहुंचे जय सिंह और पीडीए प्रहरियों को दानबहादुर यादव, सागर यादव, कल्लूराम यादव, डॉ संदीप यादव, रंगबहादुर यादव सहित उपस्थित ग्रामीणों ने बताया कि अभी तक हम लोगों को भी फार्म नहीं मिला और न कोई जानकारी दी गई।
जय सिंह ने इस संबंध में मिले विवरणों को संबंधित अधिकारियों तक पहुंचाया और उनसे मामले को संज्ञान में लेकर बीएलओ के खिलाफ उचित कार्रवाई की मांग की है।
SIR के दौरान BLO को धमकाने पर सुप्रीम कोर्ट की सख्त चेतावनी, चुनाव आयोग को फटकार, जानिये क्या कहा
सपा नेता जयसिंह प्रताप ने कहा कि बीएलओ SIR फार्म के नाम पर पैसे की वसूली कर रहे हैं और PDA के लोगों को SIR प्रकिया से वंचित रखना चाहते है। उन्होंने कहा कि पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव के निर्देशों पर वे सभी PDA प्रहरी एसआईआर में गलत करने वालों को बेनकाब करेंगे और उनको उनके मंसूबों में कामयाब नहीं होने देंगे।
ग्रामीणों द्वारा बीएलओ पर लगाये गये पैसे लेने के आरोपों से जुड़ा एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है लेकिन डाइनामाइट न्यूज़ इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।