ऑस्ट्रेलिया में स्काइडाइविंग हादसा: स्काइडाइवर ने बाल-बाल बचाई जान, देखें वायरल Video

ऑस्ट्रेलिया में एक स्काइडाइविंग हादसा टल गया, जब एक अनुभवी स्काइडाइवर का रिजर्व पैराशूट विमान की टेल से उलझ गया। घटना के दौरान, स्काइडाइवर ने हुक नाइफ का इस्तेमाल करके पैराशूट की रस्सी को काटा और सुरक्षित रूप से नीचे उतरने में सफल रहा।

Post Published By: Nidhi Kushwaha
Updated : 12 December 2025, 6:50 PM IST
google-preferred

Canberra: ऑस्ट्रेलिया में स्काइडाइविंग के दौरान एक गंभीर हादसा टल गया, जब एक अनुभवी स्काइडाइवर का रिजर्व पैराशूट अचानक उड़ान के दौरान खुलकर विमान की पूंछ में उलझ गया। यह घटना फार नॉर्थ फ्रीफॉल क्लब की तीसरी उड़ान के दौरान हुई, जब सेसना कारवां (Cessna Caravan) विमान 15,000 फीट की ऊंचाई पर 16-वे फॉर्मेशन स्काइडाइव की तैयारी कर रहा था।

कैसे हुई भीषण दुर्घटना?

दरअसल, यह घटना सुबह करीब 10 बजे की है। जब पायलट ने विमान की एयरस्पीड 85 नॉट तक कम करके स्काइडाइवर्स को कूदने का इशारा दिया। जैसे ही पहला स्काइडाइवर विमान के रोलर डोर पर पहुंचा, उसका रिजर्व पैराशूट अनियंत्रित रूप से विमान के विंग फ्लैप से टकरा गया और उड़ान के दौरान खुल गया। इस अचानक झटके के बाद स्काइडाइवर विमान से पीछे खिंच गया और कैमरा ऑपरेटर भी संतुलन खोकर फ्री-फॉल में गिर पड़ा।

पैराशूट विमान की टेल में उलझा

स्काइडाइवर का पैर विमान के बाएं हॉरिजॉन्टल स्टैबिलाइज़र से टकराया, जिससे उसकी टांगों में चोट आई। इसके साथ ही विमान की टेल को भी नुकसान पहुंचा। उसका रिजर्व पैराशूट की रस्सी विमान की टेल में फंस गई, जिसके बाद स्काइडाइवर विमान से लटकने लगा, जिससे उसकी जान को खतरा हो गया।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Dynamite News (@dynamitenews)

VIDEO: बुलंदशहर में दूल्हे ने ठुकराए 51 लाख और सिर्फ एक रुपये में की शादी, देखें वीडियों

पायलट को खतरे का आभास हुआ

रिपोर्ट के अनुसार, पायलट को शुरुआती क्षणों में स्थिति की जानकारी नहीं थी। उसे विमान की एयरस्पीड गिरने और विमान के एक ओर झुकने का अहसास हुआ। बाद में क्रू ने पायलट को सूचित किया कि एक स्काइडाइवर विमान की टेल से लटका हुआ है। इसके बाद पायलट ने विमान को नियंत्रित करने के लिए कड़ी मेहनत की।

पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर टोल कर्मियों ने कपल का बनाया वीडियो, कई गिरफ्तार; जानें पूरा मामला

स्काइडाइवर ने हुक नाइफ से काटी रस्सी

इस बीच, अन्य 13 स्काइडाइवर्स ने बारी-बारी से विमान से छलांग लगा दी, जबकि दो स्काइडाइवर्स डोरवे पर खड़े होकर अपने साथी को संघर्ष करते हुए देख रहे थे। लगभग एक मिनट के प्रयास के बाद, स्काइडाइवर ने अपने हुक नाइफ का उपयोग किया और रिजर्व पैराशूट की उलझी डोरियों को काटा। इसके बाद, उसने अपना मुख्य पैराशूट खोला। थोड़ी देर के लिए वह पैराशूट भी उलझा, लेकिन उसने उसे सुलझाकर सुरक्षित रूप से जमीन पर उतरने में सफलता प्राप्त की। इस दुर्घटना में उसे मामूली चोटें आईं।

Location : 
  • Canberra

Published : 
  • 12 December 2025, 6:50 PM IST