पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर टोल कर्मियों ने कपल का बनाया वीडियो, कई गिरफ्तार; जानें पूरा मामला

हलियापुर टोल प्लाजा के कुछ कर्मचारी ATMS कैमरों से इन यात्रियों के क्लोज शॉट्स लेकर वीडियो रिकॉर्ड करते हैं। उन्हें दिखाकर मोटी रकम मांगते हैं। मामले के तूल पकड़ने के बाद शासन और पुलिस ने कड़ी कार्रवाई की। पढ़ें पूरी खबर

Post Published By: Asmita Patel
Updated : 10 December 2025, 8:57 PM IST
google-preferred

Sultanpur: पूर्वांचल एक्सप्रेसवे (Purvanchal Expressway) पर निजता से खिलवाड़ का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। टोल प्लाजा के CCTV सिस्टम से कपल्स के निजी वीडियो निकालकर वायरल और ब्लैकमेल करने के आरोप ने प्रशासन को हिला दिया। इस मामले में चार कर्मचारी बर्खास्त और तीन गिरफ्तार हुए है।

क्या है पूरा मामला

इस घटना की सोशल मीडिया पर कुछ वीडियो तेजी से वायरल हो रहे है। जिनमें एक्सप्रेस-वे पर कपल को गाड़ियों के अंदर प्राइवेट मोमेंट्स में दिखाया गया था। मामले की शिकायत सीएम योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर की गई।

UP CM Yogi Delhi Visit: यूपी सीएम योगी अचानक पहुंचे दिल्ली, राष्ट्रपति मुर्मु और पीएम मोदी से मुलाकात, जानिये ये खास बात

हलियापुर टोल प्लाजा का मामला

शिकायत में बताया कि कि हलियापुर टोल प्लाजा के कुछ कर्मचारी ATMS कैमरों से इन यात्रियों के क्लोज शॉट्स लेकर वीडियो रिकॉर्ड करते हैं। उन्हें दिखाकर मोटी रकम मांगते हैं। मामले के तूल पकड़ने के बाद शासन और पुलिस ने कड़ी कार्रवाई करते हुए न केवल चार कर्मचारियों को तत्काल प्रभाव से बर्खास्त कर दिया।

गोरखपुर का पिपराइच कांड: CM Yogi ने दी दीपक गुप्ता के परिजनों को दी सांत्वना, 5 लाख की आर्थिक सहायता

आरोपियों की पहचान

यूपीडा के प्रोजेक्ट मैनेजर अभिषेक चौहान ने टोल प्लाजा पर तैनात सिस्टम टेक्नीशियन आशुतोष तिवारी, ट्रैफिक मैनेजर शशांक शेखर, सहायक मैनेजर आशुतोष सरकार और सिस्टम इंजीनियर प्रमोद कुमार को नौकरी से हटा दिया। इनके ऊपर वीडियो वायरल करने और ब्लैकमेलिंग के आरोप साबित पाए गए हैं। इसके बाद हलियापुर थाने में चारों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई। जिसमें से तीन आरोपी पुलिस की गिरफ्त में आ चुके हैं। एक की तलाश जारी है।

मुझे फंसाने की साजिश : आशुतोष

इस मामले में वीडियो व्हाट्सऐप, इंस्टाग्राम, एक्स, टेलीग्राम या फेसबुक जैसे किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉम पर वीडियो शेयर किया है तो वह भी आरोपी बनाए जा सकते हैं। दूसरी तरफ आशुतोष ने खुद पर लगे सभी आरोपों को झूठा बताया है। उसने बताया कि यह सब उसे फंसाने के लिए किया गया है। जिस दिन का यह वायरल वीडियो है, उस दिन ड्यूटी पर ही नहीं था। मेरी जगह विभाग के दो-तीन लोग थे और उन्हीं में से किसी ने यह वीडियो वायरल किया है।

Location : 
  • Sultanpur

Published : 
  • 10 December 2025, 8:57 PM IST

Advertisement
Advertisement