मिर्जापुर: चैत्र नवरात्र के पहले दिन विंध्याचल धाम में भक्तो का तांता, दर्शनो के लिए उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

चैत्र नवरात्रि के पहले दिन धार्मिक नगरी मिर्जापुर के विंध्याचल धाम में मां विंध्यवासिनी दरबार में भारी संख्या में श्रद्धालु ने पहुंचकर किया दर्शन पूजन। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 9 April 2024, 10:20 AM IST
google-preferred

मिर्जापुर: आज से चैत्र नवरात्र प्रारंभ हो गया है। मिर्जापुर के विंध्याचल धाम में स्थित मां विंध्यवासिनी के दरबार में नवरात्र के पहले दिन श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी।  मंगला आरती के बाद से ही श्रद्धालु कर रहे मां विंध्यवासिनी का दर्शन पूजन किया।

नवरात्रि के पहले दिन श्रद्धालु ने शैलपुत्री स्वरूप का दर्शन किया। कड़ी सुरक्षा के बीच कराया जा रहा है दर्शन पूजन. श्रद्धालुओं कोई असुविधा न हो जिसको लेकर जिला प्रशासन ने हर तरह का इंतजाम किये हैं।

आस्था का पर्व चैत्र नवरात्र मंगलवार से शुरू हो गया है, धार्मिक नगरी मिर्जापुर के विंध्याचल धाम में स्थित मां विंध्यवासिनी दरबार में भी नवरात्रि के पहले दिन भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंचकर मां विंध्यवासिनी का दर्शन पूजन कर रहे हैं। मां विंध्यवासिनी का दर्शन पाने के लिए आधी रात से ही श्रद्धालु पहुंचना शुरू हो गए थे मंगला आरती के बाद से श्रद्धालु दर्शन पूजन लंबी लंबी लाइनों में लगकर माता के जयकारे लगाये। हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार हिंदू पंचांग के अनुसार नवरात्रि वर्ष में चार बार मनाया जाता है शरद, चैत्र, माघ और आषाढ़ के महीने में मनाया जाता हैं.शरद और चैत्र के महीने में पड़ने वाली नवरात्रि मां दुर्गा के भक्तों के लिए होते है। वहीं माघ और आषाढ़ के महीने में पड़ने वाली नवरात्रि तांत्रिकों और अघोरियों के लिए होती जिसे गुप्त नवरात्रि भी कहते हैं। इस बार की चैत्र नवरात्रि 9 दिन मनाये जाएंगे। 

नवरात्रि में मां विंध्यवासिनी धाम में देश के कोने कोने से लाखों की संख्या में  श्रद्धालु दर्शन के लिए आते हैं. बदलाव सिंह दर्शनार्थियों को सहूलियत मिल रहा है

Published : 
  • 9 April 2024, 10:20 AM IST

Advertisement
Advertisement