हिंदी
बांसगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम गोडसरी में 16 अक्टूबर 2025 की रात सोते समय एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या किए जाने के सनसनीखेज मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इस घटना के संबंध में प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना बांसगांव में मु0अ0सं0 598/2025 धारा 103(1) बीएनएस के तहत अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था।
बांसगांव थाना
Gorakhpur: गोरखपुर जनपद के बांसगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम गोडसरी में 16 अक्टूबर 2025 की रात सोते समय एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या किए जाने के सनसनीखेज मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इस घटना के संबंध में प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना बांसगांव में मु0अ0सं0 598/2025 धारा 103(1) बीएनएस के तहत अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था।
विवेचना के दौरान पुलिस ने पारिस्थितिजन्य साक्ष्य, वैज्ञानिक साक्ष्य एवं स्वतंत्र गवाहों के बयानों के आधार पर ग्राम गोडसरी निवासी शिवलाल साहनी पुत्र विल्लर का नाम प्रकाश में लाया। पुलिस के अनुसार आरोपी शिवलाल साहनी एक कुख्यात अपराधी है और वर्तमान में थाना सिकरीगंज में पंजीकृत मु0अ0सं0 418/2025 धारा 109(1) बीएनएस (हत्या के प्रयास) के मामले में जिला कारागार में निरुद्ध है।
पुलिस ने माननीय न्यायालय में प्रस्तुत कर आरोपी का रिमांड प्राप्त कर लिया है और उससे गहन पूछताछ की जा रही है। अधिकारियों का कहना है कि पूछताछ के दौरान हत्या की साजिश, प्रयुक्त हथियार और अन्य सहयोगियों के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारियां सामने आने की संभावना है।
गौरतलब है कि शिवलाल साहनी का आपराधिक इतिहास अत्यंत गंभीर रहा है। उसके खिलाफ बांसगांव थाने में हत्या, आर्म्स एक्ट, विस्फोटक पदार्थ अधिनियम सहित कई संगीन धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि आरोपी के विरुद्ध सख्त विधिक कार्रवाई की जाएगी और मामले में किसी भी स्तर पर लापरवाही नहीं बरती जाएगी।