नवरात्र के पहले दिन महराजगंज में माता दुर्गा मंदिर में भव्य आरती, श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़
महराजगंज में शारदीय नवरात्र के पहले दिन नगर पालिका परिषद क्षेत्र स्थित सुप्रसिद्ध माता दुर्गा मंदिर में सैकड़ों भक्तों ने भव्य आरती में हिस्सा लिया। ढोल-नगाड़ों और जयकारों से पूरा नगर भक्तिमय माहौल में डूबा रहा। सुबह से ही श्रद्धालु मंदिर पहुंचने लगे और शाम को जैसे ही आरती का समय हुआ, पूरा प्रांगण भक्तों से खचाखच भर गया। इस दौरान ढोल-नगाड़ों की गूंज और माता के जयकारों से वातावरण भक्तिमय हो उठा।