फरेंदा में हिंदू सम्मेलन बना शक्ति प्रदर्शन, स्वामी महेश योगी महाराज के सानिध्य में जुटे सैकड़ों सनातनी

फरेंदा में आयोजित भव्य हिंदू सम्मेलन बुधवार को सनातन आस्था,एकता और सांस्कृतिक चेतना का विशाल मंच बनकर उभरा,सम्मेलन में हनुमानगढ़ी अयोध्या सिद्धपीठ के महंत महामंडलेश्वर स्वामी महेश योगी जी महाराज के पहुंचते ही कार्यक्रम स्थल श्रद्धा और उत्साह से सराबोर हो गया।

Post Published By: Rohit Goyal
Updated : 24 December 2025, 2:15 PM IST
google-preferred

Maharajganj: महराजगंज के फरेंदा में आयोजित भव्य हिंदू सम्मेलन बुधवार को सनातन आस्था,एकता और सांस्कृतिक चेतना का विशाल मंच बनकर उभरा,सम्मेलन में हनुमानगढ़ी अयोध्या सिद्धपीठ के महंत महामंडलेश्वर स्वामी महेश योगी जी महाराज के पहुंचते ही कार्यक्रम स्थल श्रद्धा और उत्साह से सराबोर हो गया। महाराज जी के दर्शन और ओजस्वी उद्बोधन के लिए सैकड़ों की संख्या में सनातनी श्रद्धालु सम्मेलन स्थल पर एकत्र हुए।

स्वामी महेश योगी जी महाराज का स्वागत पारंपरिक रीति-रिवाजों और वैदिक मंत्रोच्चार के साथ किया गया। जैसे ही वे मंच पर पहुंचे, पूरा पंडाल जय श्रीराम और हर-हर महादेव के गगनभेदी नारों से गूंज उठा। सम्मेलन में महिलाओं,युवाओं, छात्र-छात्राओं और बुजुर्गों की उल्लेखनीय भागीदारी रही,जिससे आयोजन की भव्यता और अधिक बढ़ गई।

Maharajganj Accident: अनियंत्रित बाइक झोपड़ी में घुसी, ऐसे हुई व्यक्ति की दर्दनाक मौत

अपने संबोधन में महामंडलेश्वर स्वामी महेश योगी जी महाराज ने कहा कि सनातन धर्म केवल पूजा-पद्धति नहीं, बल्कि जीवन को सही दिशा देने वाली संस्कृति है। उन्होंने समाज को संगठित रहने,अपने धर्म और परंपराओं की रक्षा करने तथा राष्ट्रहित में एकजुट होकर कार्य करने का आह्वान किया। महाराज जी ने युवाओं से नशे,भटकाव और अधर्म से दूर रहकर शिक्षा,सेवा और संस्कार के मार्ग पर चलने का संदेश दिया।

सम्मेलन के दौरान मुख्य वक्ता क्षेत्र प्रचारक अनिल जी ने भी सनातन संस्कृति,सामाजिक समरसता और राष्ट्र निर्माण से जुड़े विषयों पर अपने विचार व्यक्त किए।पूरे कार्यक्रम के दौरान भजन-कीर्तन,वैदिक मंत्रोच्चार और धार्मिक उद्घोषों से वातावरण पूरी तरह भक्तिमय बना रहा।

Maharajganj: धरने के बाद जागा सिंचाई विभाग, बाढ़ प्रभावित गांवों में पहुंचे अफसर

आयोजन समिति द्वारा श्रद्धालुओं की सुविधा,पेयजल और बैठने की समुचित व्यवस्था की गई थी। वहीं कार्यक्रम को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। फरेंदा थाना सहित आसपास के कई थानों की पुलिस फोर्स कार्यक्रम स्थल पर तैनात रही और लगातार निगरानी करती रही।

सम्मेलन के समापन पर आयोजकों ने सभी संतों,अतिथियों,प्रशासन और श्रद्धालुओं के प्रति आभार व्यक्त करते हुए भविष्य में भी ऐसे आयोजनों के माध्यम से सनातन चेतना को और मजबूत करने का संकल्प दोहराया।

Location : 
  • Maharajganj

Published : 
  • 24 December 2025, 2:15 PM IST