हिंदी
कासिमपुर गांव में एक भीषण सड़क दुर्घटना ने एक परिवार को सूना कर दिया। तेज रफ्तार अनियंत्रित बाइक ने सड़क के किनारे बनी झोपड़ी में घुसकर वहां बैठे 56 वर्षीय कल्पनाथ को जोरदार टक्कर मार दी।
मौके पर मौजूद लोग
Maharajganj: कोल्हुई थाना क्षेत्र के कासिमपुर गांव में एक भीषण सड़क दुर्घटना ने एक परिवार को सूना कर दिया। तेज रफ्तार अनियंत्रित बाइक ने सड़क के किनारे बनी झोपड़ी में घुसकर वहां बैठे 56 वर्षीय कल्पनाथ को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में कल्पनाथ की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
घटना तब हुई जब कोल्हुई की ओर से आ रही बाइक कासिमपुर गांव के सामने पहुंचते ही अचानक नियंत्रण खो बैठी। बाइक तेजी से सड़क किनारे बनी झोपड़ी में जा घुसी। झोपड़ी में बैठे कल्पनाथ को बाइक ने सीधे ठोकर मारी। हादसे की चीख-पुकार सुनकर आस-पास के लोग और परिजन तुरंत मौके पर पहुंचे।
कल्पनाथ गंभीर रूप से घायल पाए गए, वहीं बाइक चालक भी बेहोशी की हालत में गिरा हुआ था। दोनों को तत्काल जिला अस्पताल सिद्धार्थनगर ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने कल्पनाथ को मृत घोषित कर दिया। घर के मुखिया की इस अचानक मौत से पूरा परिवार सदमे में है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और गांव में शोक की लहर दौड़ गई है।
Maharajganj News: पनियरा में विराट हिन्दू सम्मेलन का भूमि पूजन एवं जागरूकता रैली भव्य रूप से सम्पन्न
मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की गहन जांच शुरू कर दी है। कोल्हुई थाने के एसआई सत्यप्रकाश त्रिपाठी ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम सिद्धार्थनगर में कराया जा रहा है। प्राप्त तहरीर के आधार पर बाइक चालक के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।यह घटना तेज रफ्तार और लापरवाही से वाहन चलाने के गंभीर परिणामों की याद दिलाती है।