Maharajganj News: पनियरा में विराट हिन्दू सम्मेलन का भूमि पूजन एवं जागरूकता रैली भव्य रूप से सम्पन्न

हिन्दू समाज को संगठित करने तथा सनातन संस्कृति के प्रति जन-जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से पनियरा क्षेत्र में विराट हिन्दू सम्मेलन के अंतर्गत आयोजित भूमि पूजन कार्यक्रम एवं विशाल मोटरसाइकिल जागरूकता रैली अत्यंत भव्य और ऐतिहासिक रूप से सम्पन्न हुई।

Post Published By: Rohit Goyal
Updated : 21 December 2025, 6:48 PM IST
google-preferred

Maharajganj: समस्त हिन्दू समाज को संगठित करने तथा सनातन संस्कृति के प्रति जन-जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से पनियरा क्षेत्र में विराट हिन्दू सम्मेलन के अंतर्गत आयोजित भूमि पूजन कार्यक्रम एवं विशाल मोटरसाइकिल जागरूकता रैली अत्यंत भव्य और ऐतिहासिक रूप से सम्पन्न हुई। आयोजन के दौरान क्षेत्र में जन-उत्साह देखते ही बन रहा था और पूरे पनियरा में दिन भर उत्सव जैसा माहौल बना रहा।

प्रातः 11 बजे बाबा रहसुगुरु धाम, पनियरा परिसर में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ विधिवत भूमि पूजन सम्पन्न हुआ। आचार्यों द्वारा कराए गए पूजन-अर्चन के दौरान उपस्थित श्रद्धालुओं ने सनातन धर्म की एकता, संस्कृति की रक्षा एवं समाज को संगठित रखने का संकल्प लिया। भूमि पूजन के पश्चात आयोजकों द्वारा सम्मेलन की तैयारियों को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश भी साझा किए गए।

बलरामपुर में ‘ऑपरेशन कनविक्शन’: 1995 के मामले में तीन अभियुक्तों को सजा, पढ़ें पूरी खबर

इसके उपरांत क्षेत्र में भव्य मोटरसाइकिल जागरूकता रैली निकाली गई, जिसमें हजारों की संख्या में बाइक सवार युवाओं, मातृशक्ति एवं सनातन बंधुओं ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की। रैली पनियरा क्षेत्र के विभिन्न प्रमुख मार्गों से होकर गुजरी। भगवा ध्वजों से सजी बाइकों और गगनभेदी जयघोषों से पूरा क्षेत्र भगवामय एवं हिन्दूमय वातावरण में रंग गया।
रैली के दौरान “जय श्रीराम”, “भारत माता की जय” और “संगठित हिन्दू – समर्थ भारत” के नारों से वातावरण गूंजता रहा।

रैली के माध्यम से आगामी 28 दिसंबर 2025 को आयोजित होने वाले विराट हिन्दू सम्मेलन का संदेश घर-घर तक पहुँचाया गया। आयोजकों ने बताया कि इस जागरूकता रैली का उद्देश्य समाज के प्रत्येक वर्ग को सम्मेलन से जोड़ना तथा अधिक से अधिक लोगों की सहभागिता सुनिश्चित करना है। रैली में शामिल लोगों में सम्मेलन को लेकर विशेष उत्साह देखने को मिला।

Maharashtra Local Body Election Result: बीजेपी पहुंची 100 के पार, जानिये कहां पहुंची MVA

कार्यक्रम के दौरान उपस्थित लोगों ने एक स्वर में 28 दिसंबर को होने वाले विराट हिन्दू सम्मेलन को ऐतिहासिक और भव्य बनाने का सामूहिक संकल्प लिया। आयोजकों का कहना था कि आज की अभूतपूर्व सहभागिता यह स्पष्ट संकेत है कि हिन्दू समाज पूरी तरह संगठित है और सम्मेलन की सफलता के लिए प्रतिबद्ध है।

आयोजन समिति के अध्यक्ष गिरधारी जी महाराज ने कार्यक्रम की सफलता पर समस्त सनातन समाज, युवाओं एवं क्षेत्रवासियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए अपील की कि अधिक से अधिक संख्या में 28 दिसंबर को रहसुगुरु धाम पहुँचकर विराट हिन्दू सम्मेलन को ऐतिहासिक स्वरूप प्रदान करें।

कार्यक्रम में सचिव भोला, महामंत्री दिलीप, विनय, रामचन्द्र, जीवेश, दीपक, योगेन्द्र, अरविंद, संदीप, अनूप, अशोक, सुनील, हेमन्त, अमृत, अर्जुन, उमाशंकर पांडेय, दुर्गेश, शैलेश, विजय, निर्भय, उमेश, वेद प्रकाश, राजेश सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक एवं क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।

Location : 
  • Maharajganj

Published : 
  • 21 December 2025, 6:48 PM IST