Maharajganj News: खेत में निकला विशाल अजगर, ग्रामीणों में हड़कंप, ऐसे किया रेस्क्यू
पनियरा के गांव के दिनदहाड़े अजहर सांप निकला है। जिसको ग्रामीणों ने पकड़ कर वन विभाग को सौंपा है। मंदिर टोला में उस समय अफरा-तफरी का माहौल बन गया जब ग्रामीणों ने खेत में एक विशाल अजगर को रेंगते हुए देखा। यह घटना रविवार सुबह की है, जब स्थानीय किसान भरत साहनी अपने खेत में चारा लेने गए थे।