

महराजगंज जिले के पनियरा थाना क्षेत्र में एक नवविवाहित युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत से सनसनी फैल गई। युवक का शव कमरे के अंदर फंदे से लटका मिला। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है। जानिए पूरी खबर
नवविवाहित युवक की संदिग्ध मौत
महराजगंज: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले के पनियरा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत महुअवा शुक्ल में मंगलवार की सुबह एक दर्दनाक घटना सामने आई। यहां 22 वर्षीय नवविवाहित युवक दीपक वर्मा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। युवक का शव कमरे के अंदर फंदे से लटका मिला, जिससे पूरे गांव में सनसनी फैल गई।
दरवाजा तोड़कर शव को नीचे उतारा और पुलिस
जानकारी के अनुसार, मृतक दीपक वर्मा सोनू वर्मा का बड़ा बेटा था। मंगलवार की सुबह जब पिता उसे जगाने पहुंचे तो दरवाजा अंदर से बंद था। काफी देर तक आवाज देने और खटखटाने पर भी कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। संदेह होने पर खिड़की से झांककर देखा गया, तो दीपक फंदे से लटका हुआ था। परिजनों ने तुरंत दरवाजा तोड़कर शव को नीचे उतारा और पुलिस को सूचना दी।
Bihar Polls: चुनाव से पहले बिहार भाजपा में उभरे मतभेद, आर के सिंह के बयानों ने बढ़ाया सियासी पारा
शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
घटना की खबर मिलते ही डायल 112 की टीम और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची। फॉरेंसिक टीम ने भी जांच की। पनियरा थाना अध्यक्ष आशीष कुमार सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है। मृतक दीपक की शादी मई 2023 में करिश्मा नामक युवती से हुई थी, जो फिलहाल एक सप्ताह पहले मायके गई हुई थी। दीपक रोजी-रोटी के लिए इलाहाबाद चौराहे पर शराब भट्टी के पास चिखना की दुकान चलाता था और नवरात्र के बाद बिरयानी की दुकान खोलने की योजना बना रहा था।
स्पष्ट खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद
दीपक अपने परिवार में पिता, मां, छोटे भाई गोलू और बहन ज्योति के साथ रहता था। अचानक हुई इस घटना से पूरे परिवार में कोहराम मचा हुआ है। वहीं गांव में भी इस हादसे को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं। मौत के कारणों का स्पष्ट खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही हो सकेगा।
Road Accident: रायबरेली में दर्दनाक सड़क हादसा, बाइक और पिकअप की भिड़त में कई घायल