Road Accident: रायबरेली में दर्दनाक सड़क हादसा, बाइक और पिकअप की भिड़त में कई घायल

रायबरेली से दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है।यहां चंदापुर थाना क्षेत्र में एक सड़क हादसा हुआ। मऊ चौकी से 300 मीटर दूर महबूबगंज मजरे मऊ गर्वी के पास एक बाइक पिकअप से टकरा गई। पढिये पूरी खबर

रायबरेली: उत्तर प्रदेश के रायबरेली से दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है।यहां चंदापुर थाना क्षेत्र में एक सड़क हादसा हुआ। मऊ चौकी से 300 मीटर दूर महबूबगंज मजरे मऊ गर्वी के पास एक बाइक पिकअप से टकरा गई।

कैसे हुआ हादसा

जानकारी के मुताबिक, घटना के समय पिकअप इन्हौना से महराजगंज की ओर जा रही थी। उसी दौरान तेज रफ्तार बाइक पर सवार बुजुर्ग दंपति मऊ से अहोरवा भवानी की ओर जा रहे थे। बाइक सवार बुजुर्ग ने पहले एक राह चलती महिला को ठक्कर मारी। इसके बाद उनकी बाइक सामने से आ रही पिकअप से टकरा गई। टक्कर के बाद बुजुर्ग दंपति पास के पानी भरे गड्ढे में गिर गए।

पिकअप चालक ने तुरंत डायल 112 को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल बुजुर्ग दंपति को महराजगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा। क्षतिग्रस्त बाइक को मऊ चौकी ले जाया गया। मौके पर मौजूद राहगीरों ने बताया कि हादसे में पिकअप चालक की कोई गलती नहीं थी। बुजुर्ग के पैर में फ्रैक्चर हुआ है। घटना की सूचना मिलते ही बुजुर्ग दंपति के परिजन मौके पर पहुंचे और उन्हें ले गए।

टेम्पो पलटने से आधा दर्जन लोग घायल

रायबरेली के लालगंज थाना क्षेत्र में अनियंत्रित होकर सवारियों से भरा टेम्पो पलट गया। हादसे में आधा दर्जन से अधिक महिलाएं घायल हो गई। पुलिस ने घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया। गंभीर हालत में 3 घायलों को रायबरेली जिला अस्पताल रेफर कर दिया।जानकारी के अनुसार लालगंज के लोधीपुर उतरावां गांव से सवारियां लेकर एक टेम्पो बेहटा कला गांव बच्चे का मुंडन कराने जा रहा था। टेम्पो लालगंज सरेनी रोड पर अनियंत्रित होकर पलट गया, जिससे टेम्पो सड़क किनारे पलट गया।

गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर

हादसे के बाद टेम्पो में बैठी सवारियां नीचे दब गई।जिसमें लोधीपुर उतरावां गांव निवासी सावित्री पत्नी शिवबोध, गुलाबा पत्नी रामनरेश, सविता पत्नी रमेश, मालती पत्नी राम शंकर,कृष्णावती पत्नी रजौली,अर्चना निवासी सरेनी और गोल्डी पत्नी अमित निवासी गौर थाना विहार उन्नाव,राजवती पत्नी राकेश पूरे नवरंग आदि सहित करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को कस्बा लालगंज सीएचसी पर भर्ती कराया। जहां घायल सावित्री, गोल्डी,राजवती की हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

Fatehpur News: दुर्गा मंदिर विवाद में दो तांत्रिक भाइयों में बवाल…थाने में हंगामा, जानें पूरा मामला

 

Location : 
  • Raebareli

Published : 
  • 23 September 2025, 2:48 PM IST