Maharajganj News: ब्लाक परिसर में विवादित भूमि को लेकर अफरा-तफरी, गेट में लगाया ताला

ब्लाक परिसर में बने सरकारी भवनों कुछ हिस्सो में चल रहे मुकदमों में डिग्रीधारक को कब्जा दिलाने के लिए बृहस्पतिवार को दूसरी बार कोर्ट अमीन मौके पर पहुंच कब्जा दिलाने की पहुंचे तो इसके पहले ही ब्लाक परिसर में प्रवेश गेट में ताला बंद कर दिया गया।

Post Published By: Rohit Goyal
Updated : 13 November 2025, 4:35 PM IST
google-preferred

Maharajganj: पनियरा ब्लाक परिसर में बने सरकारी भवनों कुछ हिस्सो में चल रहे मुकदमों में डिग्रीधारक को कब्जा दिलाने के लिए बृहस्पतिवार को दूसरी बार कोर्ट अमीन मौके पर पहुंच कब्जा दिलाने की पहुंचे तो इसके पहले ही ब्लाक परिसर में प्रवेश गेट में ताला बंद कर दिया गया। सिर्फ पैदल ही लोग परिसर में आ जा रहे थे। इस दौरान ब्लाक प्रमुख व बीडीओ के साथ कोर्ट अमीन ने बातचीत किया। कार्यवाही शुरू करना चाहा जेसीबी लगा कर कब्जा हटाने की मंशा अधूरी रह गयी।

मौके पर मौजूद ब्लाक प्रमुख वेद प्रकाश शुक्ला, खण्ड विकास अधिकारी व डिग्रीधारक में कुछ देर वार्ता हुई जिसमें तय किया गया कि मौके पर खड़ी बिल्डिंग को छोड़ कर सीमांकन करते हुए खाली जमीन पर कब्जा कर लें लेकिन कोई भी निर्माण किसी पक्ष के द्वारा नहीं किया जाएगा। इस सम्बंध में ब्लाक प्रमुख वेदप्रकाश शुक्ल ने बताया कि मौके पर जो भवन है उसमें सरकारी योजनाएं संचालित होती है उसके टूटने से सरकार का नुकसान होगा। भवनों को बचाने के लिए खण्ड विकास अधिकारी द्वारा भी 3 नवम्बर को कोर्ट में याचिका दायर कर अपना पक्ष रखा है । कोर्ट का जो फैसला होगा उसका अक्षरशः पालन किया जाएगा।

Maharajganj News: आबकारी और एसएसबी की संयुक्त कार्रवाई: 80 लीटर कच्ची शराब बरामद, 22 कुंतल नष्ट

इस बावत खण्ड विकास अधिकारी राहुल सागर ने बताया कि भीड़भाड़ को देखते हुए गेट में ताला बंद कराया गया था। जिसे थोड़ी देर बाद खुलवा दिया गया। कब्जा दिलाने आये लोगों ने अपना सीमांकन आदि कर लिया गया है।

Maharajganj News: मछुआ समुदाय में खुशी की लहर, इस योजना से मिलेगा बड़ा लाभ

इस बावत कोर्ट अमिन अरविंद कुमार मिश्रा ने बताया कि कोर्ट के पूर्व अनुमति से जेसीबी द्वारा कब्जा दिलाना था। लेकिन गेट में ताला बंद होने के कारण जेसीबी अंदर नहीं जा सकी। मौके पर विवाद को देखते हुए सक्षम मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में कब्जे के कार्यवाही हेतु अनुरोध किया जाएगा। आगे उनके आदेशानुसार कार्यवाही होगी।

Location : 
  • Maharajganj

Published : 
  • 13 November 2025, 4:35 PM IST