UP Crime: श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के दिन पनियरा में ताबड़तोड़ चाकुओं से हमला, दो भाई लहूलुहान, मचा हड़कंप

पनियरा थाना क्षेत्र में बीती रात दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई। पेट्रोल न देने पर कार सवार युवकों ने बाइक से जा रहे दो भाइयों पर चाकू से हमला कर बुरी तरह घायल कर दिया। जानिए पूरी खबर

महराजगंज (पनियरा)  उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले के पनियरा थाना क्षेत्र में बीती रात दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई। पेट्रोल न देने पर कार सवार युवकों ने बाइक से जा रहे दो भाइयों पर चाकू से हमला कर बुरी तरह घायल कर दिया। हमलावरों ने न सिर्फ हमला किया बल्कि मोबाइल फोन और कीमती सामान भी लूट लिया। घटना के बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।

कैसे हुआ हमला?

जानकारी के मुताबिक,  ग्राम पंचायत मोहद्दीनपुर के टोला लोहरौटी निवासी शैलेष मोर्या और उसका भाई अजय रविवार रात करीब साढ़े दस बजे पनियरा कस्बे में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी कार्यक्रम देखने जा रहे थे। इसी दौरान डिंगुरी बागीचे के पास कार सवार कुछ युवकों ने उनकी बाइक को रोक लिया और पेट्रोल मांगने लगे। जब दोनों भाइयों ने मना किया तो दबंगई दिखाते हुए कार सवारों ने उन पर चाकू से हमला कर दिया।

Maharajganj News: फरेंदा उप निरीक्षक को गृह मंत्रालय से मिला सम्मान, SP के हाथों सौंपा जाएगा उत्कृष्ट सेवा पदक

दोस्त भी बना शिकार

हंगामे के बीच मौके पर पहुंचे दोनों भाइयों का एक दोस्त उन्हें बचाने लगा, लेकिन हमलावरों ने उस पर भी हमला कर मारपीट की और उसका कीमती सामान छीन लिया। हमले में तीनों युवक घायल हो गए। इस घटना से इलाके  में हड़कंप मच गया।

पुलिस की कार्रवाई

घटना की सूचना मिलते ही पनियरा पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा। वहीं पुलिस ने कुछ संदिग्धों को थाने लाकर पूछताछ शुरू कर दी है। थानाध्यक्ष ने बताया कि पूरे मामले की गहन जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

इलाके में दहशत

मिली जानकारी के मुताबिक, इस वारदात से स्थानीय लोगों में भारी दहशत का माहौल है। लोगों का कहना है कि रात में आम रास्तों पर बदमाशों का इस तरह हमला करना बेहद चिंताजनक है। ग्रामीणों ने आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है।

Gorakhpur News: धमकी और ब्लैकमेल का खौफनाक अंत, गोरखपुर में युवती ने किया ये हाल, मचा हड़कंप

 

Location : 
  • Maharajganj

Published : 
  • 17 August 2025, 3:13 PM IST