हिंदी
पनियरा थाना क्षेत्र के गेहुअना गांव के एक युवक की लखनऊ में ट्रेन से कटकर मौत हो गई। वह चार महीने पहले रोजी-रोटी के लिए कोयम्बटूर गया था और घर लौटते समय हादसे का शिकार हो गया। चारबाग स्टेशन से पहले ट्रैक पर उसका शव मिला।जीआरपी ने पहचान कर परिजनों को सूचना दी।
मृतक (फाइल फोटो)
Maharajganj: महराजगंज जिले के पनियरा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत गेहुअना में बुधवार सुबह मातम का माहौल बन गया, जब 36 वर्षीय युवक अब्दुल पुत्र सैदुल्लाह की लखनऊ में ट्रेन दुर्घटना में मौत की खबर गांव पहुंची। परिजनों के अनुसार, अब्दुल का शव चारबाग रेलवे स्टेशन से कुछ दूरी पहले रेलवे ट्रैक पर पड़ा मिला।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, जीआरपी ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हादसे की सूचना परिजनों को मोबाइल फोन के माध्यम से दी गई।
जानकारी के अनुसार अब्दुल चार महीने पहले रोजगार के लिए कोयम्बटूर गया था, जहां वह पेंट-पॉलिश का काम करता था। 13 नवंबर को वह अपने घर लौटने के लिए ट्रेन से रवाना हुआ था। लेकिन 17 नवंबर को अचानक जीआरपी चारबाग स्टेशन से सूचना मिली कि अब्दुल की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि हादसा कैसे हुआ।
पल भर में उजड़ गया हंसता-खेलता परिवार, देवर ने अपनी ही भाभी की कर दी हत्या; पढ़ें पूरा मामला
अब्दुल अपने माता-पिता का इकलौता पुत्र था और परिवार में उसकी चार बहनें हैं। वह सबसे बड़ा भाई था और शादीशुदा था। उसके दो छोटे बच्चे हैं, जिनकी उम्र क्रमशः आठ और पांच वर्ष है। परिवार पर यह घटना दुखों का पहाड़ बनकर टूट पड़ी है।
घटना की जानकारी मिलते ही गांव के लोग मृतक के घर इकट्ठा होने लगे। परिवारजन तुरंत लखनऊ के लिए रवाना हो गए ताकि पोस्टमार्टम और अन्य कानूनी प्रक्रियाएं पूरी की जा सकें। पूरे गांव में शोक की लहर छा गई है। लोग अब्दुल के अकाल निधन पर गहरा दुख व्यक्त कर रहे हैं। अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और रेल सुरक्षा जांच के बाद ही हादसे का सही कारण स्पष्ट हो पाएगा।
छत्तीसगढ़ में एक करोड़ का इनामाी कुख्यात हिडमा पत्नी संग ढेर, कई नक्सलियों के शव बरामद
रेलवे प्रशासन ने भी सुरक्षा जांच शुरू कर दी है और घटनास्थल पर मौजूद CCTV फुटेज और गवाहों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं। सुरक्षा विशेषज्ञों का मानना है कि ट्रेन दुर्घटनाओं में अधिकतर असावधानी और रेल सुरक्षा के नियमों की अनदेखी के कारण हादसे होते हैं।