Maharajganj News: मनरेगा कन्वर्जेन्स पर जिलाधिकारी सख्त, बोले श्रम बजट में सभी विभागों की सहभागिता अनिवार्य

महराजगंज में जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा की अध्यक्षता में मनरेगा कन्वर्जेन्स विभागों की समीक्षा बैठक हुई। श्रम बजट, ग्राम पंचायतों की आत्मनिर्भरता, वृक्षारोपण और आजीविका संवर्धन पर विशेष जोर दिया गया।

Maharajganj: महराजगंज जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा की अध्यक्षता में मनरेगा योजनान्तर्गत विभिन्न कन्वर्जेन्स विभागों की विस्तृत समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट में आयोजित की गई। बैठक में लघु सिंचाई, वन, सिंचाई, लोक निर्माण, कृषि, उद्यान, रेशम, पंचायतीराज, मत्स्य, बाल विकास एवं पुष्टाहार, ग्रामीण अभियंत्रण सहित अन्य संबंधित विभागों के जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिए कि मनरेगा के श्रम बजट के निर्माण में सभी विभागों की सहभागिता अनिवार्य रूप से सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि श्रम बजट केवल औपचारिकता न रहे, बल्कि स्थानीय आवश्यकताओं और रोजगार सृजन को ध्यान में रखते हुए तैयार किया जाए। सभी खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि ग्राम पंचायतों को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में ठोस कार्ययोजना तैयार करें।

जिलाधिकारी ने ग्राम पंचायतों में भूमि चिन्हित कर फलदार पौधों के रोपण पर विशेष बल दिया। उन्होंने कहा कि फलदार वृक्षारोपण से जहां पर्यावरण संरक्षण होगा, वहीं फल की बिक्री से ग्राम पंचायतों को स्थायी आय का स्रोत भी प्राप्त होगा। इसके साथ ही व्यक्तिगत लाभार्थियों के चयन, सामुदायिक वृक्षारोपण हेतु कार्य स्थलों के चिन्हांकन तथा विगत दो वर्षों में सामुदायिक स्थलों पर किए गए वृक्षारोपण के रख-रखाव के लिए पृथक कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए।

Maharajganj News: पुलिस चौकी पर तैनात हेड कांस्टेबल की अचानक मौत, महकमे में शोक

बैठक में यह भी निर्देशित किया गया कि ग्राम पंचायतों के चौदहवें वित्त आयोग एवं राज्य वित्त से प्राप्त संसाधनों का मनरेगा योजना के साथ प्रभावी अभिसरण किया जाए। साथ ही मनरेगा श्रम बजट में लिए गए कार्यों को ग्राम पंचायत विकास योजना (GPDP) में अनिवार्य रूप से सम्मिलित किया जाए, ताकि योजनाओं का बेहतर क्रियान्वयन हो सके।

जिलाधिकारी ने कहा कि श्रम बजट के अंतर्गत मुख्य रूप से प्राकृतिक संसाधन प्रबंधन, कृषि आधारित कार्य तथा व्यक्तिगत लाभार्थियों के लिए आजीविका संवर्धन से जुड़े कार्यों को प्राथमिकता दी जाए। इससे ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार के अवसर बढ़ेंगे और आर्थिक सशक्तिकरण को गति मिलेगी।

Maharajganj News: पनियरा में विराट हिन्दू सम्मेलन का भूमि पूजन एवं जागरूकता रैली भव्य रूप से सम्पन्न

समीक्षा बैठक में मुख्य विकास अधिकारी महेन्द्र कुमार सिंह, प्रभागीय वनाधिकारी सूर्वे निरंजन, जिला विकास अधिकारी भोलानाथ कन्नौजिया, उपायुक्त श्रम रोजगार गौरवेन्द्र सिंह, अधिशासी अभियंता ग्रामीण अभियंत्रण, जिला उद्यान अधिकारी संजय रस्तोगी सहित समस्त खण्ड विकास अधिकारी उपस्थित रहे।

Location : 
  • Maharajganj

Published : 
  • 23 December 2025, 7:05 PM IST