

मिरजापुर जिले में स्थित मां भगवती के विध्यवासिनी धाम में भारी जन सैलाब उमड़ा। जिलाधिकारी पवन गंगवार ने मेला व्यवस्था की कमान सम्भाली। वहीं मां भगवती के दर्शन के लिए पहुंचे श्रद्धालुओं से बातचीत कर उनकी समस्याओं को सुनने का काम खुद जिलाधिकारी ने किया
विध्यवासिनी धाम में उमड़ा श्रद्धालुओं का भारी सैलाब
मिर्जापुर: मिरजापुर जिले में स्थित मां भगवती के विध्यवासिनी धाम में भारी जन सैलाब उमड़ा। जिलाधिकारी पवन गंगवार ने मेला व्यवस्था की कमान सम्भाली। वहीं मां भगवती के दर्शन के लिए पहुंचे श्रद्धालुओं से बातचीत कर उनकी समस्याओं को सुनने का काम खुद जिलाधिकारी ने किया और जहां घाटों पर और सड़कों पर दबाव बढ़ा है, उसकी सुरक्षा व्यवस्था को भी उन्होंने सुचारू रूप से संचालित करते हुए खुद भी निरीक्षण करते नजर आए।