नवरात्र के पहले दिन महराजगंज में माता दुर्गा मंदिर में भव्य आरती, श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़

महराजगंज में शारदीय नवरात्र के पहले दिन नगर पालिका परिषद क्षेत्र स्थित सुप्रसिद्ध माता दुर्गा मंदिर में सैकड़ों भक्तों ने भव्य आरती में हिस्सा लिया। ढोल-नगाड़ों और जयकारों से पूरा नगर भक्तिमय माहौल में डूबा रहा। सुबह से ही श्रद्धालु मंदिर पहुंचने लगे और शाम को जैसे ही आरती का समय हुआ, पूरा प्रांगण भक्तों से खचाखच भर गया। इस दौरान ढोल-नगाड़ों की गूंज और माता के जयकारों से वातावरण भक्तिमय हो उठा।

Maharajganj: महराजगंज में शारदीय नवरात्र की शुरुआत सोमवार को हर्षोल्लास और भक्तिभाव के बीच हुई। नगर पालिका परिषद क्षेत्र स्थित सुप्रसिद्ध माता दुर्गा मंदिर में पहले दिन की आरती में श्रद्धालुओं की अपार भीड़ उमड़ी। माता के दरबार में सैकड़ों भक्तों ने भाग लिया और पूरे नगर में भक्ति का अद्भुत माहौल देखने को मिला।

सुबह से ही श्रद्धालु मंदिर पहुंचने लगे और शाम को जैसे ही आरती का समय हुआ, पूरा प्रांगण भक्तों से खचाखच भर गया। इस दौरान ढोल-नगाड़ों की गूंज और माता के जयकारों से वातावरण भक्तिमय हो उठा। मंदिर के मुख्य पुजारी अवधेश पांडेय और कृष्ण मुरारी त्रिपाठी ने विधिविधान से पूजन कराया। वहीं मुख्य यजमान और मंदिर के संस्थापक अध्यक्ष सुशील कुमार टिंबडेवाल ने माता की भव्य आरती संपन्न कराई।

करीब एक घंटे तक चली इस विशेष आरती में भक्तजन पूरी तन्मयता से माता का स्मरण करते रहे। आरती के दौरान भक्त "जय माता दी" के जयघोष के साथ माता रानी का गुणगान करते रहे। विशेष अवसर पर बाबा भैरव जी की आरती भी कराई गई, जिससे माहौल और भी आध्यात्मिक हो गया।

मंदिर समिति के सदस्य और पदाधिकारी भी इस अवसर पर मौजूद रहे। श्रद्धालुओं ने बताया कि नवरात्र के पहले दिन इस भव्य आरती में शामिल होना उनके लिए सौभाग्य की बात है।

नवरात्र की शुरुआत के साथ ही पूरे नगर में उल्लास और उमंग का वातावरण बन गया है। आगामी दिनों में मंदिर परिसर में विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जिनमें नगर सहित आसपास के गांवों से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के शामिल होने की संभावना है।

Location : 
  • Maharajganj

Published : 
  • 23 September 2025, 1:31 AM IST