Navratri 2025: नवरात्रि की कौन सी तिथि है आज? षष्ठी या सातवीं, जानें किस देवी की होगी पूजा
शारदीय नवरात्रि 2025 में सप्तमी से दशमी तक की तिथियों को लेकर भक्तों में असमंजस है। वजह यह है कि इस बार तृतीया तिथि का पालन दो दिन तक किया गया, जिससे आगे की तिथियों के बारे में अलग-अलग मत सामने आने लगे। जानें सप्तमी, अष्टमी, नवमी और दशहरा पूजा की सही तिथियां और महत्व।