हिंदी
बलरामपुर में जिलाधिकारी डॉ. विपिन जैन की अध्यक्षता में कोतवाली देहात और कोतवाली नगर में थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिला प्रशासन ने जनसमस्याओं के त्वरित और पारदर्शी समाधान को सर्वोच्च प्राथमिकता बताया।
थाना समाधान दिवस का आयोजन
Balrampur: बलरामपुर में जिलाधिकारी डॉ. विपिन जैन की अध्यक्षता में कोतवाली देहात और कोतवाली नगर में थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया। सुबह से ही फरियादी थानों में पहुंचे और अपनी समस्याओं के समाधान की उम्मीद लिए बैठ गए। डीएम ने इस मौके पर फरियादियों की समस्याओं को गंभीरता और संवेदनशीलता से सुना और हर शिकायत का समयबद्ध, निष्पक्ष और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने बताया कि थाना समाधान दिवस का मकसद आम नागरिकों की समस्याओं का त्वरित और प्रभावी समाधान करना है। उन्होंने कहा कि इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही स्वीकार नहीं की जाएगी। विशेष तौर पर भूमि विवाद, आपसी झगड़े और राजस्व से संबंधित मामलों में स्थलीय निरीक्षण कर समाधान कराने पर जोर दिया गया। डीएम ने कहा कि यह पहल जनता और प्रशासन के बीच विश्वास बढ़ाने का काम करती है।
बलरामपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, मदरसा जामिया अरबिया में फर्जी नियुक्ति मामले में एक गिरफ्तार
इस दौरान डॉ. जैन ने कोतवाली देहात का निरीक्षण किया और विभिन्न रजिस्टरों का अवलोकन किया। उन्होंने लंबित और प्रचलित विवेचनाओं की प्रगति की समीक्षा की और अभिलेखों के सुव्यवस्थित रख-रखाव के निर्देश दिए। साथ ही फरियादियों के साथ संवेदनशील और सम्मानजनक व्यवहार सुनिश्चित करने पर भी विशेष बल दिया।
डीएम ने कहा कि जनसमस्याओं का त्वरित, पारदर्शी और न्यायसंगत समाधान जिला प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को निष्ठा और जिम्मेदारी के साथ काम करने के निर्देश दिए। अपर पुलिस अधीक्षक, क्षेत्राधिकारी और अन्य अधिकारी इस मौके पर मौजूद रहे। फरियादियों की समस्याओं के समाधान में सहयोग किया।