हिंदी
पुलिस ने मदरसा जामिया अरबिया अनवारुल उलूम तुलसीपुर में फर्जी नियुक्ति और सरकारी धनराशि के गबन के मामले में एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। 24 दिसंबर को जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी यशवंत कुमार मौर्या ने तुलसीपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई।
पुलिस गिरफ्त में आरोपी
Balrampur: बलरामपुर पुलिस ने मदरसा जामिया अरबिया अनवारुल उलूम तुलसीपुर में फर्जी नियुक्ति और सरकारी धनराशि के गबन के मामले में एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्त मोहम्मद अहमद अंसारी पुत्र अब्दुल कादिर निवासी ग्राम शेखपुर कोतवाली देहात जनपद बलरामपुर है।
24 दिसंबर को जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी यशवंत कुमार मौर्या ने तुलसीपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई कि मदरसा जामिया अरबिया अनवारुल उलूम तुलसीपुर में फर्जी दस्तावेज तैयार कर सहायक अध्यापक की नियुक्ति की गई और सरकारी धनराशि का गबन किया गया। शिकायत के आधार पर तुलसीपुर थाने में मामला दर्ज किया गया।
Uttar Pradesh: बलरामपुर में तेंदुए के हमले से युवती की मौत, क्षेत्र में दहशत
पुलिस अधीक्षक बलरामपुर विकास कुमार के निर्देश पर गठित टीम ने अभियुक्त मोहम्मद अहमद अंसारी को गिरफ्तार किया। पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि उसके पास एक नियुक्ति प्रमाण पत्र आया था, लेकिन उसने कोई आवेदन नहीं किया था। अप्रैल 2025 में लिपिक अजीज अहमद ने उसकी ज्वाइनिंग करा दी, लेकिन वह कभी मदरसे में पढ़ाने नहीं गया और न ही उपस्थिति पंजिका पर हस्ताक्षर किए। सितंबर तक उसके खाते में वेतन आता रहा, जिसके बाद उसने इस्तीफा दे दिया।
बलरामपुर में बैंक घोटाला, फर्जी दस्तावेजों से लाखों की हेराफेरी, मैनेजर गिरफ्तार
एसपी विकास कुमार ने बताया कि पूरे मामले की गहनता से जांच कराई जा रही है। इस तरह की फर्जी नियुक्ति का जाल बिछाकर सरकारी धन का गबन करने वाले गिरोह के सिंडिकेट के सभी सदस्यों को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।