Moradabad News: पहलगाम हमले पर बोले-केंद्रीय मंत्री बीएल वर्मा, अभी तो कार्यवाही बाकी, पढ़ें पूरी खबर

भारत मे रह कर के उन्होंने यहीं जन्म लिया है और यही पर दफनाए जाएंगे। उन्हें भारत की बात करनी चाहिए।

Updated : 6 May 2025, 6:53 PM IST
google-preferred

मुरादाबाद:  उत्तर प्रेदेश के मुरादाबाद में मंगलवार को दिल्ली रोड स्थित T.M.I.T में केंद्रीय मंत्री बीएल वर्मा वक़्फ़ संसोधन कानून से सम्बंधित मुस्लिमों की एक कार्यशाला में बतौर मुख्याथिति पहुँचे।

डाइनामाइट न्यूज के मुताबिक, बात करते हुए उन्होंने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मलिकार्जुन खड़गे द्वारा प्रधानमंत्री मोदी पर पहलगाम आतंकी हमले का इनपुट होने पर दिए गए बयान पर पलटवार किया।

बस देश को थोड़ी सी प्रतीक्षा

केंद्रीय मंत्री बीएल वर्मा ने कहा कि  पहलगाम की घटना दुखद है जिससे पूरा देश दुखी हुए है, उन्हे लगता है वो आतंकवादी जिन्होंने कार्यरतापूर्ण घटना को अंजाम दिया है वो ये भूल गए पहले पुलवामा और उरी की घटना भी हुई थी, तब दुश्मन के घर मे घुस कर हमारी बहादुर सेना ने सबक सिखाने का काम किया था, और आज प्रधानमंत्री मोदी जी ने साफ शब्दों में कह दिया है चाहे वो आतंकवादी हो या उन्हें शरण देने वाले हो वो बचने वाले नही है, बस देश को थोड़ी सी प्रतीक्षा करनी चाहिए।

डिप्लोमेटिक स्ट्राइक

अभी तो डिप्लोमेटिक स्ट्राइक की है इतने में ही पाकिस्तान तिलमिला गया है, अभी तो कार्यवाही होना बाकी है, इस बार पाकिस्तान को ऐसा सबक मिलेगा उसने शायद सोचा भी नही होगा।

देश मे रह देश की बात नहीं

जमीयत उलेमा ए हिन्द के अध्यक्ष अरशद मदनी द्वारा पाकिस्तान का पानी बन्द करने पर उठाए गए सवाल पर  केंद्रीय मंत्री बोले- भारत मे रह कर के उन्होंने यही जन्म लिया है और यहीं पर दफनाए जाएंगे। उन्हें भारत की बात करनी चाहिए। देश मे रह देश की बात नहीं कहेंगे, पाकिस्तान की बात कहेंगे, तो मुझे लगता है उन्हें देश मे रहने का हक नही है,और इस तरह की बात कहने वाले लोगो को देश की जनता देखती है और समय आने पर देश का ग्रह मंत्रालय और ग्रह मंत्री जी ऐसे लोगो को ठीक करने का काम करेंगे।

Bahraich News: सेना की वर्दी में पकड़े गए 2 संदिग्ध, जानें क्या है पूरा मामला

Moradabad News: चलती स्कूटी में आग लगने से मचा हड़कंप, कूदकर बचाई जान

 

 

Location : 
  • Moradabad

Published : 
  • 6 May 2025, 6:53 PM IST