

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद हरिद्वार स्टेट हाईवे के कांठ रोड पीएसी तिराहे पर मंगलवार दोपहर अचानक से चलती हुई एक स्कूटी में अचानक से आग
मुरादाबाद : उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद हरिद्वार स्टेट हाईवे के कांठ रोड पीएसी तिराहे पर मंगलवार दोपहर अचानक से चलती हुई एक स्कूटी में अचानक से आग की लपटे निकलने लगी बड़ी मुश्किल से स्कूटी सवार व्यक्ति ने कूदकर अपनी जान को बचाया पल भर में स्कूटी पूरी तरीके से आग का गोला बन धू धू जलाकर पूरी तरह से खाक हो गई घटना के बाद हाइवे पर हड़कंप मच गया ओर वाहनों की कतार लग गई।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक, घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने आग को पूरी तरह से बुझाकर काबू पा लिया। थाना पुलिस ने आधे घंटे की मशक्कत के यातयात को सुचारू रूप से चालू करवाया।
क्या है पूरा मामला
आपको बता दें सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के पीएसी तिराहे से मंगलवार दोपहर डेढ़ बजे के समय सदर कोतवाली गुरहट्टी निवासी मेडिकल संचालक नरेंद्र कुमार जैन अपनी स्कूटी में कांठ रोड स्थित पेट्रोल पंप से पेट्रोल डलवाकर लौट रहे थे। जैसे ही वह पीएससी तिराहे पर पहुंचे, स्कूटी में अचानक से अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई। नरेंद्र जैन तुरंत स्कूटी से उतर गए, और देखते ही देखते पूरी स्कूटी आग की लपटों में घिर गई।
स्कूटी पूरी तरह जलकर खाक
जानकारी के मुताबिक, स्थानीय लोगों ने आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन तब तक स्कूटी पूरी तरह जलकर खाक हो चुकी थी। स्कूटी में आग लगने से सड़क पर अफरा-तफरी मच गई और चारों ओर वाहनों की कतार लग गई। सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस और दमकल की टीम पहुंची, जिसके बाद आग पर काबू पाया गया।
आग लगने के कारणों का पता
दमकल कर्मचारी का कहना है आग को बुझा दिया गया है आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है प्रथम दृश्य कही से पेट्रोल की लिकिज मानी जा रही है हर एंगल से जांच कर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।