

प्रॉपर्टी डीलर ने महिला को धमकाकर जमीन हड़पने का किया प्रयास, बेटे ने फांसी लगाई, अस्पताल में भर्ती
बाराबंकी: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में प्रॉपर्टी डीलर का कारनामा सामने आया है। बेशकीमती जमीन हथियाने के लिए महिला के खाते में 1 लाख 50 हजार रुपए भेज दिए और रजिस्ट्री कराने का दबाव बनाने लगे। मिली जानकारी के मुताबिक, आरोप है कि जान से मारने की धमकी पर सेतु निगम सचिवालय लखनऊ में तैनात बेटे अनुज ने फांसी लगा ली और जो लखनऊ केजीएमयू में भर्ती है।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक, पीड़िता ने डीएम से कार्रवाई की मांग की है।
Barabanki Crime: दो पक्षों में हुआ जमकर विवाद, 1 घायल
क्या है पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक, सतरिख थाना क्षेत्र के लखनऊ सीमा से सटे गोकुलनगर निवासी महिला विनोद कुमारी ने प्रापर्टी डीलर पर उत्पीड़न का आरोप लगाया है। थाने पर सुनवाई न होने से सोमवार को डीएम शशांक त्रिपाठी को दिए शिकायती पत्र में बताया कि सदर नवाबगंज तहसील असेनी गांव करीब एक बीघा जमीन है जिस पर प्रापर्टी डीलर हथियाने के लिए नजर बनाए हुए है।
हालत गंभीर होने पर डाक्टरों ने किया रेफर
जानकारी के मुताबिक, महिला ने बताया कि, सेतु निगम सचिवालय लखनऊ में चपरासी के पद पर तैनात उनका 30 वर्षीय बेटे अनुज ने 1 मई की सुबह जमीन बैनामा करने के लिए कहा, लेकिन उन्होंने मना कर दिया। जिसपर अनुज ने बताया कि वो लोग उसे मार डालेंगे। आगे महिला ने बताया कि जमीन की रजिस्ट्री करने से इंकार करने पर बेटे अनुज ने कमरे में फांसी लगा ली। अनुज को अस्पताल ले जाया गया। लेकिन हालत गंभीर होने पर डाक्टरों ने उसे लखनऊ केजीएमयू में रेफर कर दिया है। आरोप है कि जान से मारने की धमकी पर सेतु निगम सचिवालय लखनऊ में तैनात बेटे अनुज ने फांसी लगा ली। इस पर पीड़िता ने डीएम से कार्रवाई की मांग की है।
Rudraprayag: केदारनाथ यात्रा में घोड़े-खच्चरों के इस्तेमाल पर 24 घंटे की रोक, जानिए क्या है वजह
Amethi Crime: महिलाओं की बीच खाना खाने को लेकर जमकर विवाद, गोली लगने से 1 घायल