हिंदी
गाजीपुर थाना क्षेत्र से एक बड़ी कार्रवाई सामने आई है जहां एक 14 वर्षीय नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर भगाने और उसके साथ जबरन दुष्कर्म करने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोपी की पहचान कैलाश रैदास (20 वर्ष) पुत्र शिवसरन निवासी थाना गाजीपुर के रूप में हुई है।
पुलिस गिरफ्त में आरोपी
Fatehpur: फतेहपुर जनपद के गाजीपुर थाना क्षेत्र से एक बड़ी कार्रवाई सामने आई है जहां एक 14 वर्षीय नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर भगाने और उसके साथ जबरन दुष्कर्म करने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोपी की पहचान कैलाश रैदास (20 वर्ष) पुत्र शिवसरन निवासी थाना गाजीपुर के रूप में हुई है।
जिले के गाजीपुर थाना क्षेत्र के एक गांव की महिला ने पुलिस को तहरीर देते हुए गांव के ही एक युवक पर आरोप लगाया कि उसने महिला की नाबालिक किशोरी को 6 जनवरी 2025 को बहला-फुसलाकर भगाया और कई बार उसके साथ दुष्कर्म किया। इसके बाद 12 फरवरी को लड़की को वापस लाया गया, लेकिन कुछ ही दिनों बाद, 15 फरवरी को आरोपी ने फिर से उसे गायब कर दिया। इस बार किशोरी अपने साथ घर के जेवर और नगदी भी ले गई थी।
DN Follow-up: दहेज की भूख ने निगल ली नवविवाहिता की ज़िंदगी! पति समेत चार पर मुकदमा दर्ज
परिवार द्वारा पुलिस से संपर्क करने पर आरोपी के परिजनों ने गाली गलौज किया और जान से मारने की धमकियां भी दी। मामले में न्यायालय के हस्तक्षेप के बाद मुकदमा दर्ज हुआ और आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 137(2)/87/65(1) और पॉक्सो एक्ट की धारा में केस दर्ज किया गया।
गाजीपुर थानाध्यक्ष के नेतृत्व में उपनिरीक्षक उमेश प्रताप सिंह और कांस्टेबल बॉबी सिंह की टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।